ETV Bharat / international

Underwater Nuclear Attack Test : नॉर्थ कोरिया ने पानी के अंदर हमला करने वाले परमाणु ड्रोन का किया सफल टेस्ट

उत्तर कोरिया ने पानी के नीचे परमाणु सक्षम हमले ड्रोन का परीक्षण किया है. अल जजीरा ने शुक्रवार को देश की राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए के हवाले से यह जानकारी दी. गौरतलब है कि ड्रोन नष्ट होने से पहले लगातार 59 घंटे तक पानी के अंदर काम करता रहा.

Underwater Nuclear Capable Attack Drone
किम जोंग उन ने स्वयं तीन दिनों तक इस परीक्षण की निगरानी की.
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 1:08 PM IST

प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) : उत्तर कोरिया ने एक नए हथियार का परीक्षण किया है. यह हथियार पानी के नीचे रहकर हमला करने वाला परमाणु-सक्षम ड्रोन है. जो 'रेडियोधर्मी सुनामी' फैलाने के लिए डिजाइन किया गया है. बताया गया कि यह दुश्मन के नौसैनिक जहाजों और बंदरगाहों को नष्ट करने की क्षमता रखता है. उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया ने यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के नेता किम जोंग उन के मार्गदर्शन में इस सप्ताह एक सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया.

  • North Korean state media notes that Kim Jong Un oversaw recent weapons test, including of a “a new underwater offensive weapon system.” KCNA describes it as “unmanned underwater nuclear attacking vessel ‘Haeil’”. (No previous indication that such a program existed in DPRK.) pic.twitter.com/LHHp4V8B3D

    — Ankit Panda (@nktpnd) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Press Club in Washington: वाशिंगटन में कश्मीर के बदलाव पर चर्चा को प्रदर्शनकारियों ने किया बाधित

देश की राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया की सेना ने नई हथियार प्रणाली का परीक्षण किया. जिसका उद्देश्य 'सुपर-स्केल' विनाशकारी को विस्फोट और लहर स्थापित करने की क्षमता का परीक्षण करना था. केसीएनए ने कहा कि इस ड्रोन को किसी भी तट और बंदरगाह पर तैनात किया जा सकता है या किसी जहाज से भी ऑपरेट किया जा सकता है. समाचार एजेंसी ने कहा कि अभ्यास के दौरान, ड्रोन को मंगलवार को दक्षिण हम्ग्योंग प्रांत के पानी में रखा गया था.

पढ़ें : Pak Exposed In UNHRC : यूएनएचआरसी में पाकिस्तान फिर एक्सपोज, बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं कर रही सरकार

बताया गया कि विस्फोट करने से पहले लगभग 80 से 150 मीटर (260 से 490 फीट) की गहराई में 59 घंटे और 12 मिनट तक पानी के भीतर रखा गया था. सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस हथियार की क्षमताओं के बारे में विस्तार से नहीं बताया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि देश के नेता किम जोंग उन ने स्वयं तीन दिनों तक इस परीक्षण की निगरानी की.समाचार एजेंसी ने कहा कि अंडरवाटर ड्रोन सिस्टम का उद्देश्य दुश्मन के जलक्षेत्र में चुपके से हमला करना और नौसैनिक स्ट्राइकर समूहों और प्रमुख परिचालन बंदरगाहों को नष्ट करना है.

पढ़ें : TikTok CEO grilled : अमेरिका में टिक टॉक के सीईओ से चीन के संबंध में पूछताछ, भारत का भी उठा मुद्दा

सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि ड्रोन का अंतिम लक्ष्य हांगवोन बे के पानी में स्थापित एक नकली दुश्मन बंदरगाह था.

(एएनआई)

प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) : उत्तर कोरिया ने एक नए हथियार का परीक्षण किया है. यह हथियार पानी के नीचे रहकर हमला करने वाला परमाणु-सक्षम ड्रोन है. जो 'रेडियोधर्मी सुनामी' फैलाने के लिए डिजाइन किया गया है. बताया गया कि यह दुश्मन के नौसैनिक जहाजों और बंदरगाहों को नष्ट करने की क्षमता रखता है. उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया ने यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के नेता किम जोंग उन के मार्गदर्शन में इस सप्ताह एक सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया.

  • North Korean state media notes that Kim Jong Un oversaw recent weapons test, including of a “a new underwater offensive weapon system.” KCNA describes it as “unmanned underwater nuclear attacking vessel ‘Haeil’”. (No previous indication that such a program existed in DPRK.) pic.twitter.com/LHHp4V8B3D

    — Ankit Panda (@nktpnd) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Press Club in Washington: वाशिंगटन में कश्मीर के बदलाव पर चर्चा को प्रदर्शनकारियों ने किया बाधित

देश की राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया की सेना ने नई हथियार प्रणाली का परीक्षण किया. जिसका उद्देश्य 'सुपर-स्केल' विनाशकारी को विस्फोट और लहर स्थापित करने की क्षमता का परीक्षण करना था. केसीएनए ने कहा कि इस ड्रोन को किसी भी तट और बंदरगाह पर तैनात किया जा सकता है या किसी जहाज से भी ऑपरेट किया जा सकता है. समाचार एजेंसी ने कहा कि अभ्यास के दौरान, ड्रोन को मंगलवार को दक्षिण हम्ग्योंग प्रांत के पानी में रखा गया था.

पढ़ें : Pak Exposed In UNHRC : यूएनएचआरसी में पाकिस्तान फिर एक्सपोज, बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं कर रही सरकार

बताया गया कि विस्फोट करने से पहले लगभग 80 से 150 मीटर (260 से 490 फीट) की गहराई में 59 घंटे और 12 मिनट तक पानी के भीतर रखा गया था. सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस हथियार की क्षमताओं के बारे में विस्तार से नहीं बताया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि देश के नेता किम जोंग उन ने स्वयं तीन दिनों तक इस परीक्षण की निगरानी की.समाचार एजेंसी ने कहा कि अंडरवाटर ड्रोन सिस्टम का उद्देश्य दुश्मन के जलक्षेत्र में चुपके से हमला करना और नौसैनिक स्ट्राइकर समूहों और प्रमुख परिचालन बंदरगाहों को नष्ट करना है.

पढ़ें : TikTok CEO grilled : अमेरिका में टिक टॉक के सीईओ से चीन के संबंध में पूछताछ, भारत का भी उठा मुद्दा

सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि ड्रोन का अंतिम लक्ष्य हांगवोन बे के पानी में स्थापित एक नकली दुश्मन बंदरगाह था.

(एएनआई)

Last Updated : Mar 24, 2023, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.