सियोल : दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी सागर में कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. हालांकि, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बुधवार को तत्काल यह नहीं बताया कि मिसाइल कितनी दूरी पर गिरी. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले कुछ समय से लगातार हथियारों का परीक्षण और प्रदर्शन कर रहा है और यह बैलिस्टिक मिसाइल भी उसी का हिस्सा है.
उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने यह परीक्षण दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल दागने के अभ्यास के तहत दागी. उत्तर कोरिया इन दिनों तेजी से और रिकॉर्ड संख्या में हथियारों का परीक्षण कर रहा है क्योंकि शासक किम जोंग उन रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में तेजी से अपने हथियारों का विकास करना चाहते हैं.
द. कोरिया में बरामद मिसाइल, विमान भेदी हथियार थी
दक्षिण कोरिया का कहना है कि पिछले सप्ताह समुद्री प्रक्षेपणों के बीच दक्षिण की ओर दागी गई उत्तर कोरियाई मिसाइल का बरामद मलबा संभवत: सोवियत काल (1960 के आसपास) का विमान-रोधी हथियार का था. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रविवार को कोरिया की पूर्वी समुद्री सीमा के पास समुद्र से बरामद किए गए तीन मीटर (9.8 फुट) लंबे मलबे के विश्लेषण से पता चला कि यह उत्तर कोरिया की एसए-5 सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइलों में से एक थी.
मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह की मिसाइल का इस्तेमाल रूसी सेना ने यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान ज़मीनी हमलों को अंजाम देने के लिए किया था. दक्षिण कोरिया द्वारा इस मिसाइल के मलबे की तस्वीरें भी जारी की गईं हैं. यह मिसाइल पिछले बुधवार को उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई 20 से अधिक मिसाइलों में से एक थी.
(पीटीआई-भाषा)