ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कर्नल की हत्या के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नौ आतंकवादी ढेर - Colonel Laik Mirza kidnapped death news

पाकिस्तान में कर्नल लईक मिर्जा का अपहरण कर हत्या कर दी गई. पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नौ आतंकवादी ढेर हो गए हैं (Nine terrorists killed).

terrorists killed in Pakistan today
terrorists killed in Pakistan today
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 4:56 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में प्रतिबंधित समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक सैन्य अधिकारी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए. सरकार और सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सैन्य और स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के भेष में आए 15 आतंकवादियों ने मंगलवार को कर्नल लईक मिर्जा का अपहरण कर गुरुवार को उनकी हत्या कर दी. अपहरण के समय लईक अपने परिवार के साथ जियारत कस्बे में एक रिजॉर्ट की ओर जा रहे थे.

सेना ने शुक्रवार के अभियान के बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की. समूह ने दावा किया कि उसने मिर्जा की हत्या कर दी है. साल 2019 में अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आतंकवादी समूह घोषित कर दिया था. समूह ने दावा किया कि उसने मिर्जा की हत्या कर दी लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को जीवित छोड़ दिया है क्योंकि वे समूह के खिलाफ अपराधों में शामिल नहीं थे. स्थानीय सरकार के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि आतंकवादियों ने कर्नल के परिवार के सदस्यों को छोड़ दिया है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में प्रतिबंधित समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक सैन्य अधिकारी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए. सरकार और सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सैन्य और स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के भेष में आए 15 आतंकवादियों ने मंगलवार को कर्नल लईक मिर्जा का अपहरण कर गुरुवार को उनकी हत्या कर दी. अपहरण के समय लईक अपने परिवार के साथ जियारत कस्बे में एक रिजॉर्ट की ओर जा रहे थे.

सेना ने शुक्रवार के अभियान के बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की. समूह ने दावा किया कि उसने मिर्जा की हत्या कर दी है. साल 2019 में अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को आतंकवादी समूह घोषित कर दिया था. समूह ने दावा किया कि उसने मिर्जा की हत्या कर दी लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को जीवित छोड़ दिया है क्योंकि वे समूह के खिलाफ अपराधों में शामिल नहीं थे. स्थानीय सरकार के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि आतंकवादियों ने कर्नल के परिवार के सदस्यों को छोड़ दिया है.

पढ़ें- पाकिस्तान : उत्तर वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला, सेना के 8 जवान घायल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 15, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.