ETV Bharat / international

PM मोदी ने मिस्र के अपने समकक्ष और मंत्रियों से मुलाकात की, व्यापारिक संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा - काहिरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे और मिस्र तथा भारत के बीच व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उन्होंने अपने समकक्ष मुस्तफा मैडबौली तथा मंत्रीमंडल के शीर्ष मंत्रियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं.

PM Modi
PM Modi
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 7:07 AM IST

PM मोदी का मिस्र में भव्य स्वागत

काहिरा: मिस्र की दो दिन की यात्रा पर शनिवार को काहिरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय समुदाय के लोगों ने जमकर प्रशांसा की और उन्हें 'भारत का नायक बताया. प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 26 वर्षों में मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. प्रधानमंत्री का रित्ज कॉर्ल्टन होटल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से कई समूहों में बातचीत की. अधिकतर लोगों ने अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना की.

  • Deeply moved by the warm welcome from the Indian diaspora in Egypt. Their support and affection truly embody the timeless bonds of our nations. Also noteworthy was people from Egypt wearing Indian dresses. Truly, a celebration of our shared cultural linkages. pic.twitter.com/rTqQcz3tz7

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री से कहा कि आप भारत के नायक हैं. इस पर मोदी ने कहा कि विदेशों में रहने वालों सहित सभी भारतीयों के प्रयासों ने देश की सफलता में योगदान दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सारा हिंदुस्तान सबका नायक है. देश के लोग मेहनत करते हैं तो देश की तरक्की होती है.

  • The setting up of the India Unit in @CabinetEgy indicates the priority given to India-Egypt ties. Today in Cairo, I met this Unit. PM Mostafa Madbouly and other esteemed Ministers were present in the meeting. pic.twitter.com/5qAEHJydHg

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिस्र में प्रख्यात लोगों से मुलाकात: प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में की प्रख्यात लोगों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन आलम और प्रसिद्ध लेखक तारेक हेग्गी सहित अनेक शख्सियतों से मुलाकात की.

  • Honoured to have met the Grand Mufti of Egypt, His Eminence Prof. Shawky Ibrahim Allam. Had enriching discussions on India-Egypt ties, notably cultural and people-to-people linkages. pic.twitter.com/GMx4FCx2E0

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हसन आलम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन आलम के साथ एक सार्थक बैठक की. आलम ने कहा कि मोदी के साथ बैठक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रही. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक असाधारण व्यक्ति हैं. बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी. मुझे उनके साथ बैठक जानकारीपूर्ण, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगी.' बागची ने कहा कि हेग्गी के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा में वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दे शामिल रहे.

  • #WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहले काहिरा में भारतीय प्रवासी बोहरा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। pic.twitter.com/oTYj4BfHEU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से की मुलाकात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से शनिवार को मुलाकात की और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने तथा अतिवाद और कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने ग्रैंड मुफ्ती को बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' खोलेगा.

  • #WATCH मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ. शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार प्रस्तुत किया। pic.twitter.com/7pH8hJMTYa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्होंने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के बीच संपर्क पर चर्चा की. सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव तथा अतिवाद एवं कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि ग्रैंड मुफ्ती ने समावेश और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह बेहद अच्छी और दिलचस्प मुलाकात थी. वह भारत जैसे बड़े देश के लिए उचित नेतृत्व प्रतीत हुए.

  • पीएम नरेंद्र मोदी और मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने काहिरा में राउंडटेबल बैठक की। pic.twitter.com/CHvyE6ovsU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री जब यहां होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए 'मोदी, मोदी' और 'वंदे मातरम' के नारों के साथ उनका स्वागत किया. साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाकर मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री महिला को ध्यान से सुनते दिखे और उन्होंने उस समय हैरानी जताई जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिंदी जानती है तथा कभी भारत नहीं गई है.

ये भी पढ़ें-

काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री 'हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री' का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है.

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अल-सिसी भारत यात्रा पर आए थे. उनके दौरे के छह महीने के भीतर प्रधानमंत्री की मिस्र की यात्रा हो रही है. अल-सिसी का सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है, जहां मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

PM मोदी का मिस्र में भव्य स्वागत

काहिरा: मिस्र की दो दिन की यात्रा पर शनिवार को काहिरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय समुदाय के लोगों ने जमकर प्रशांसा की और उन्हें 'भारत का नायक बताया. प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 26 वर्षों में मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. प्रधानमंत्री का रित्ज कॉर्ल्टन होटल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से कई समूहों में बातचीत की. अधिकतर लोगों ने अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री के संबोधन की सराहना की.

  • Deeply moved by the warm welcome from the Indian diaspora in Egypt. Their support and affection truly embody the timeless bonds of our nations. Also noteworthy was people from Egypt wearing Indian dresses. Truly, a celebration of our shared cultural linkages. pic.twitter.com/rTqQcz3tz7

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री से कहा कि आप भारत के नायक हैं. इस पर मोदी ने कहा कि विदेशों में रहने वालों सहित सभी भारतीयों के प्रयासों ने देश की सफलता में योगदान दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सारा हिंदुस्तान सबका नायक है. देश के लोग मेहनत करते हैं तो देश की तरक्की होती है.

  • The setting up of the India Unit in @CabinetEgy indicates the priority given to India-Egypt ties. Today in Cairo, I met this Unit. PM Mostafa Madbouly and other esteemed Ministers were present in the meeting. pic.twitter.com/5qAEHJydHg

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिस्र में प्रख्यात लोगों से मुलाकात: प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में की प्रख्यात लोगों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन आलम और प्रसिद्ध लेखक तारेक हेग्गी सहित अनेक शख्सियतों से मुलाकात की.

  • Honoured to have met the Grand Mufti of Egypt, His Eminence Prof. Shawky Ibrahim Allam. Had enriching discussions on India-Egypt ties, notably cultural and people-to-people linkages. pic.twitter.com/GMx4FCx2E0

    — Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हसन आलम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन आलम के साथ एक सार्थक बैठक की. आलम ने कहा कि मोदी के साथ बैठक शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रही. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक असाधारण व्यक्ति हैं. बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी. मुझे उनके साथ बैठक जानकारीपूर्ण, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगी.' बागची ने कहा कि हेग्गी के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा में वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दे शामिल रहे.

  • #WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहले काहिरा में भारतीय प्रवासी बोहरा समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। pic.twitter.com/oTYj4BfHEU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से की मुलाकात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से शनिवार को मुलाकात की और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने तथा अतिवाद और कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने ग्रैंड मुफ्ती को बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' खोलेगा.

  • #WATCH मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ. शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार प्रस्तुत किया। pic.twitter.com/7pH8hJMTYa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्होंने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और लोगों के बीच संपर्क पर चर्चा की. सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव तथा अतिवाद एवं कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि ग्रैंड मुफ्ती ने समावेश और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह बेहद अच्छी और दिलचस्प मुलाकात थी. वह भारत जैसे बड़े देश के लिए उचित नेतृत्व प्रतीत हुए.

  • पीएम नरेंद्र मोदी और मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने काहिरा में राउंडटेबल बैठक की। pic.twitter.com/CHvyE6ovsU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री जब यहां होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए 'मोदी, मोदी' और 'वंदे मातरम' के नारों के साथ उनका स्वागत किया. साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाकर मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री महिला को ध्यान से सुनते दिखे और उन्होंने उस समय हैरानी जताई जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिंदी जानती है तथा कभी भारत नहीं गई है.

ये भी पढ़ें-

काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री 'हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री' का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है.

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अल-सिसी भारत यात्रा पर आए थे. उनके दौरे के छह महीने के भीतर प्रधानमंत्री की मिस्र की यात्रा हो रही है. अल-सिसी का सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है, जहां मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2023, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.