हैम्पटन (अमेरिका) : साउथ कैरोलिना के हैम्पटन काउंटी में रविवार तड़के एक क्लब में हुई गोलीबारी में कम से कम नौ लोग घायल हो गए. यह ईस्टर की छुट्टियों के दौरान अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की तीसरी घटना है. राज्य के कानून प्रवर्तन प्रभाग ने एक ईमेल में कहा कि हैम्पटन काउंटी में क्लब में हुई गोलीबारी में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. घायलों को आई चोटों की गंभीरता के बारे में अभी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.
इस बीच, पिट्सबर्ग में एक घर में पार्टी में गोलीबारी के दौरान दो नाबालिगों की मौत हो गई और कम से कम आठ घायल हो गए. एक झगड़े के बाद देर रात साढ़े 12 बजे यह घटना हुई. इससे एक दिन पहले राज्य की राजधानी कोलंबिया में एक भीड़भाड़ वाले मॉल में गोलीबारी हुई थी, जिसमें नौ लोगों को गोली लगी और पांच लोग घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हो गए थे.
(पीटीआई-भाषा)