मिसौरी: अमेरिका के मिसौरी में सोमवार को एक ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग घायल हो गए. यह हादसा एक एमट्रैक ट्रेन के ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतरने के कारण हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विज्ञप्ति में एमट्रैक मीडिया सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, 27 जून को दोपहर 12:42 बजे एक ट्रेन के ट्रक से टकराने के बाद इसके 8 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये.
कंपनी के बयान के अनुसार ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. घटना के बाद कंपनी ने कहा कि स्थानीय अधिकारी लोगों की सहायता कर रहे हैं. हमारी इंसीडेंट रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है. यात्रियों और कर्मचारियों की मदद के लिए घटनास्थल पर आपातकालीन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
कंपनी ने लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार अभी मरने वालों की संख्या का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रेन एक डंप ट्रक से टकरा गई. उन्होंने यह भी कहा कि मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए एक स्कूल को मेडिकल सेंटर में बदल दिया गया है.
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क : पार्किंग में खड़े वाहन में बैठे भारतवंशी युवक की गोली मारकर हत्या
गवर्नर माइक पार्सन ने ट्वीट किया, 'मिसौरी लोक सुरक्षा विभाग, राजमार्ग गश्ती दल और अन्य कर्मी राहत बचाव में जुटे हैं. आज दोपहर चारिटोन काउंटी में एमट्रैक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर सुनकर हम दुखी हैं.'
(एएनआई)