ETV Bharat / international

इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में झड़प के दौरान फलस्तीनी चरमपंथी को मार गिराया

वेस्ट बैंक (West Bank) में झड़प के दौरान इजराइली सैनिकों ने एक फलस्तीनी चरमपंथी को ढेर कर दिया. इजराइली सेना ने कहा कि फलस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान सैनिकों पर गोलीबारी के दौरान यह घटना हुई. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Health Ministry) ने इसकी पुष्टि की है.

Israel
इजराइल
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:54 PM IST

यरुशलम : इजराइली सैनिकों ने बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक (West Bank) में झड़प के दौरान एक फलस्तीनी चरमपंथी को मार गिराया. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. हिंसा तब भड़की जब तुबास शहर के पास स्थित शरणार्थी शिविर में गिरफ्तारी के लिए इजराइल ने छापेमारी की कार्रवाई की. इजराइली सेना ने कहा कि उसने फलस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ महीनों से चल रही कार्रवाई के तहत पूरे वेस्ट बैंक में छापे मारे. उन्होंने दावा किया कि उत्तरी वेस्ट बैंक स्थित फारा शरणार्थी शिविर में वांछित की गिरफ्तारी के दौरान सैनिकों पर गोलीबारी की गई.

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Health Ministry) ने बताया कि सीने में गोली लगने की वजह से 21 वर्षीय यूनिस घस्सान तायेह नामक युवक की मौत हो गई. इजराइली सेना ने दावा किया कि तायेह सैनिकों पर बम से हमला कर रहा था, इसलिए उसे गोली मारी गई. फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह ने एक बयान जारी कर दावा किया कि तायेह 'हमारे शहीदों' में से एक है.

गौरतलब है कि इजराइल गत कुछ महीनों ने दैनिक आधार पर वेस्ट बैंक में छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. उसने यह कार्रवाई इस साल के प्रारंभ में इजराइलियों पर प्राणघातक हमलों के जवाब में शुरू की जिसमें करीब 19 लोग मारे गए थे. उन झड़पों में दर्जनों फलस्तीनी भी मारे गए थे जिनमें कई चरमपंथी या झड़पों में शामिल लोग थे.

यरुशलम : इजराइली सैनिकों ने बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक (West Bank) में झड़प के दौरान एक फलस्तीनी चरमपंथी को मार गिराया. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. हिंसा तब भड़की जब तुबास शहर के पास स्थित शरणार्थी शिविर में गिरफ्तारी के लिए इजराइल ने छापेमारी की कार्रवाई की. इजराइली सेना ने कहा कि उसने फलस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ महीनों से चल रही कार्रवाई के तहत पूरे वेस्ट बैंक में छापे मारे. उन्होंने दावा किया कि उत्तरी वेस्ट बैंक स्थित फारा शरणार्थी शिविर में वांछित की गिरफ्तारी के दौरान सैनिकों पर गोलीबारी की गई.

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Health Ministry) ने बताया कि सीने में गोली लगने की वजह से 21 वर्षीय यूनिस घस्सान तायेह नामक युवक की मौत हो गई. इजराइली सेना ने दावा किया कि तायेह सैनिकों पर बम से हमला कर रहा था, इसलिए उसे गोली मारी गई. फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह ने एक बयान जारी कर दावा किया कि तायेह 'हमारे शहीदों' में से एक है.

गौरतलब है कि इजराइल गत कुछ महीनों ने दैनिक आधार पर वेस्ट बैंक में छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. उसने यह कार्रवाई इस साल के प्रारंभ में इजराइलियों पर प्राणघातक हमलों के जवाब में शुरू की जिसमें करीब 19 लोग मारे गए थे. उन झड़पों में दर्जनों फलस्तीनी भी मारे गए थे जिनमें कई चरमपंथी या झड़पों में शामिल लोग थे.

ये भी पढ़ें - एससीओ शिखर सम्मेलन में जिनपिंग से मिलेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.