यरूशलम : इजराइल-हमास युद्ध का आठवें दिन इजराइल की सेना ने संभावित जमीनी हमले से पहले गाजा शहर में रहने वाले लाखों नागरिकों को गाजा खाली करने का आदेश दिया है. यह निर्देश संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तरी गाजा में रहने वाले 11 लाख लोगों को निकालने के लिए इजराइल से मिली चेतावनी के बाद बीते शुक्रवार को आया. फिलिस्तीनियों और मिस्र के कुछ अधिकारियों को डर है कि इजराइल अंततः दक्षिणी सीमा से गाजा के लोगों को मिस्र की ओर पलायन करने पर मजबूर कर रहा है.
गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के प्रमुख का कहना है कि 35,000 लोग अस्पताल परिसर में शरण ले रहे हैं. गाजा शहर, गाजा चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि अनुमानित 35,000 लोग संभावित इजरायली जमीनी हमले से पहले शरण की तलाश में गाजा शहर के मुख्य अस्पताल के मैदान में जमा हो गए हैं. शिफा अस्पताल के महानिदेशक मोहम्मद अबू सेलिम ने पुष्टि की कि इमारत और बाहर प्रांगण में भारी भीड़ जमा हो गई है. शिफा पूरे गाजा पट्टी का सबसे बड़ा अस्पताल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी डॉ. मेधात अब्बास ने कहा कि लोग सोचते हैं कि उनके घर नष्ट हो जाने और उन्हें भागने के लिए मजबूर होने के बाद यह एकमात्र सुरक्षित स्थान है. उन्होंने कहा कि गाजा शहर में तबाही का भयावह मंजर है. इजरायली सेना ने गाजा शहर सहित गाजा की लगभग आधी आबादी को खाली करने का आदेश दिया है क्योंकि वह जमीनी सेना भेजने की तैयारी कर रही है.
इजराइल पिछले सप्ताह से गाजा पर बमबारी कर उसे मलबे में तब्दील कर रहा है, जिसमें 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं और सीमा पार से हमास के हमले के जवाब में यह सिलसिला जारी है.
पांच बिंदुओं में समझें क्या रही अभी तक की गतिविधियां
- इजराइल की ओर से गाजा पट्टी में संसाधनों के प्रवाह को रोकने के बाद उत्तरी गाजा में रहने वाले लोग पलायन के लिए मजबूर हो गये हैं. इस समय उन्हें पीने के पानी तक की किल्लत हो रही है.
- इजरायल कब जमीनी हमला शुरू करेगा इसकी कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गई है. हालांकि इजराइल गाजा सीमा पर लगातार सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है.
- शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में सीमा पर झड़पों को कवर कर रहे अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों की एक सभा में एक इजरायली गोला गिरा, जिसमें एक की मौत हो गई और छह घायल हो गए.
- 7 अक्टूबर को हमास की ओर से घुसपैठ शुरू करने के बाद से युद्ध में कम से कम 3,200 लोगों की जान जा चुकी है.
- अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजराइल को आश्वासन दिया है कि हम आपके साथ हैं.
इजराइल-हमास युद्ध के बारे में पूरी अपडेट यहां पढ़ें : मॉनिटर का कहना है कि इजराइल ने उत्तरी सीरिया में हवाई अड्डे पर हमला किया. बेरूत सीरियाई विपक्षी युद्ध मॉनिटर और एक सरकार समर्थक मीडिया आउटलेट का कहना है कि इजराइल की सेना ने उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया है. इस हमले की वजह से अब यह हवाई अड्डा सेवा से बाहर हो गया है. बता दें कि इस हवाई अड्डे पर तीन दिनों के अंदर इजरायल का दूसरा हमला है.
अल-वतन दैनिक ने कहा कि शनिवार रात के हमले में अलेप्पो हवाईअड्डे का रनवे प्रभावित हुआ. इससे पहले गुरुवार को भी इजरायल ने इसी तरह का हमला किया था. जिसे बाद में ठीक करके सेवा में वापस लाया गया था. ताजा हमले के बाद इस हवाई अड्डे को सेवा से बाहर कर दिया गया. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह भी बताया कि हमला अलेप्पो हवाई अड्डे के रनवे पर भी हुआ.
अलेप्पो हवाईअड्डे पर हमला कथित तौर पर सीरिया से इजरायली नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स में रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद हुआ. गुरुवार को इजरायल ने अलेप्पो और दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर हमला किया. अलेप्पो को एक दिन के भीतर ही ठीक कर लिया गया लेकिन शनिवार को फिर से इसे निशाना बनाया गया. इजराइल की सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई, जो शायद ही कभी ऐसे हमलों की पुष्टि करती है.
उत्तरी गाजा से भारी संख्या में लोग कर रहे पलायन, तबाही की तस्वीरें भी आई सामने : इजराइली सेना ने शनिवार को उत्तरी गाजा के लोगों को दक्षिणी क्षेत्र में पलायन करने का अल्टीमेटम दिया है. जिसको लेकर अब गाजा में लोग भारी संख्या में पलायन कर रहे हैं. इजराइल गाजा से लोगों के पलायन के बाद हमास पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहा है. जिसके बाद गाजा के लोगों में खौफ का माहौल है. लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से पलायन कर रहे हैं. गाजा में तबाही भी काफी ज्यादा हुई है वहां से रॉकेट हमले में धराशाई बिल्डिंग्स की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
गाजा पट्टी के बॉर्डर पर बढ़ी इजराइली टैंकों की संख्या, जमीन पर युद्ध लड़ने की इजराइल की तैयारी तेज : इजराइली सेना ने अब अपनी जमीन से युद्ध करने की अपनी रणनीति तेज कर दी है. अल्टीमेटम की समय सीमा खत्म हो चुकी है, उसके बाद सूत्रों के मुताबिक इजराइल के सैन्य अधिकारी गाजा बॉर्डर के पास एक अज्ञात स्थान पर इकट्ठा हुए. माना जा रहा है कि जमीन पर आक्रमण की रणनीति बनाई. इस दौरान गाजा बॉर्डर के पास इजराइली सेना के टैंक बड़ी संख्या में दिखाई दिए.