ETV Bharat / international

IDF का दावा, गाजा के अस्पताल में हमास ने छुपाए थे हथियार, मिले सबूत

उत्तरी गाजा में टैंक और जमीनी सेना भेजने के ढाई सप्ताह बाद, इजरायली बलों ने बुधवार को गाजा के शिफा अस्पताल की तलाशी ली. आईडीएफ का दावा है कि इस अस्पताल से हमास के आतंकवादी अपना ऑपरेशन अंजाम दे रहे थे. पढ़ें पूरी खबर... Israel Defence Forces, IDF On Hamas, Israel Hamas War, Israel Hamas Conflict, Gaza Israel conflict, Gaza Israel war

Israel Defence Forces
इजरायली रक्षा बलों की ओर से जारी एक वीडियो से ली गई तस्वीर. (AP)
author img

By ANI

Published : Nov 16, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 7:57 AM IST

तेल अवीव : इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उन्हें गाजा के अस्पताल हमास के हथियार मिले हैं. उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया है. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि उन्हें इस बात के और सबूत मिले हैं कि गाजा अस्पताल को हमास हथियार छुपाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. आईडीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमास आतंकवादी उद्देश्यों के लिए अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा था.

Israel Defence Forces
आईडीएफ ने दावा किया कि गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई केंद्र में हथियारों का एक जखीरा पाया गया. (AP)

आईडीएफ ने आरोप लगाया है कि हमास गाजा अस्पताल का इस्तेमाल आंतकवादी वारदातों के संचालन, विस्फोटकों और हथियारों के भंडारण और अपने प्रमुख अड्डे के रूप में कर रहा था. आईडीएफ ने खास तौर से गाजा के शिफा अस्पताल का जिक्र किया. आईडीएफ का दावा है कि शिफा अस्पताल के एमआरआई भवन में उन्हें हथियार, तकनीकी उपकरण और एक तरह का कमांड सेंटर मिला.

Israel Defence Forces
आईडीएफ ने दावा किया कि गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई केंद्र में हथियारों का एक जखीरा पाया गया. (AP)

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि इजरायल वायु सेना की टोही शाल्डैग यूनिट और आईडीएफ की 36वीं बख्तरबंद डिवीजन की कमान गाजा और शिफा अस्पताल में अपनी कार्यवाही जारी रखेगी. आईडीएफ की ओर से कहा गया कि हम हमास के अड्डों पर 'टारगेटेड हमले' जारी रखेंगे.

Israel Defence Forces
आईडीएफ ने दावा किया कि गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई केंद्र में हथियारों का एक जखीरा पाया गया. (AP)

आईडीएफ ने कहा कि हम उन अड्डों को तलाश करेंगे जहां से आतंकवादी संगठन हमास अपनी वारदातों का संचालन कर रहा है. आईडीएफ ने कहा कि शिफा अस्पताल के परिसर में प्रवेश के दौरान, आईडीएफ बलों ने कई आतंकवादियों का सामना किया और उन्हें मार गिराया.

Israel Defence Forces
गाजा शहर में हथियार के साथ एक इजरायली सैनिक. (AP)
Israel Defence Forces
गाजा शहर में हथियार के साथ एक इजरायली सैनिक. (AP)

ये भी पढ़ें

बयान में कहा गया कि अस्पताल के एक वार्ड के अंदर तलाशी के दौरान, उन्हें एक कमरा मिला. इस कमरे में 'अद्वितीय तकनीकी साधन' और हमास की ओर से उपयोग किए जाने वाले युद्ध और सैन्य उपकरण रखे हुए थे. एक दूसरे कमरे में आतंकवादी संगठन हमास से संबंधित एक परिचालन मुख्यालय और तकनीकी साधन स्थित थे. आईडीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अस्पताल के क्षेत्र में खुफिया जानकारी निकालने और चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ को नुकसान से बचाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.

तेल अवीव : इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उन्हें गाजा के अस्पताल हमास के हथियार मिले हैं. उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया है. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि उन्हें इस बात के और सबूत मिले हैं कि गाजा अस्पताल को हमास हथियार छुपाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. आईडीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमास आतंकवादी उद्देश्यों के लिए अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा था.

Israel Defence Forces
आईडीएफ ने दावा किया कि गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई केंद्र में हथियारों का एक जखीरा पाया गया. (AP)

आईडीएफ ने आरोप लगाया है कि हमास गाजा अस्पताल का इस्तेमाल आंतकवादी वारदातों के संचालन, विस्फोटकों और हथियारों के भंडारण और अपने प्रमुख अड्डे के रूप में कर रहा था. आईडीएफ ने खास तौर से गाजा के शिफा अस्पताल का जिक्र किया. आईडीएफ का दावा है कि शिफा अस्पताल के एमआरआई भवन में उन्हें हथियार, तकनीकी उपकरण और एक तरह का कमांड सेंटर मिला.

Israel Defence Forces
आईडीएफ ने दावा किया कि गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई केंद्र में हथियारों का एक जखीरा पाया गया. (AP)

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि इजरायल वायु सेना की टोही शाल्डैग यूनिट और आईडीएफ की 36वीं बख्तरबंद डिवीजन की कमान गाजा और शिफा अस्पताल में अपनी कार्यवाही जारी रखेगी. आईडीएफ की ओर से कहा गया कि हम हमास के अड्डों पर 'टारगेटेड हमले' जारी रखेंगे.

Israel Defence Forces
आईडीएफ ने दावा किया कि गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई केंद्र में हथियारों का एक जखीरा पाया गया. (AP)

आईडीएफ ने कहा कि हम उन अड्डों को तलाश करेंगे जहां से आतंकवादी संगठन हमास अपनी वारदातों का संचालन कर रहा है. आईडीएफ ने कहा कि शिफा अस्पताल के परिसर में प्रवेश के दौरान, आईडीएफ बलों ने कई आतंकवादियों का सामना किया और उन्हें मार गिराया.

Israel Defence Forces
गाजा शहर में हथियार के साथ एक इजरायली सैनिक. (AP)
Israel Defence Forces
गाजा शहर में हथियार के साथ एक इजरायली सैनिक. (AP)

ये भी पढ़ें

बयान में कहा गया कि अस्पताल के एक वार्ड के अंदर तलाशी के दौरान, उन्हें एक कमरा मिला. इस कमरे में 'अद्वितीय तकनीकी साधन' और हमास की ओर से उपयोग किए जाने वाले युद्ध और सैन्य उपकरण रखे हुए थे. एक दूसरे कमरे में आतंकवादी संगठन हमास से संबंधित एक परिचालन मुख्यालय और तकनीकी साधन स्थित थे. आईडीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अस्पताल के क्षेत्र में खुफिया जानकारी निकालने और चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ को नुकसान से बचाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.

Last Updated : Nov 16, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.