मॉस्को: इजरायल हमास युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान दिया है. पुतिन ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच युद्ध मध्य पूर्व में अमेरिकी नीति की विफलता है. रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि मॉस्को इस युद्ध को सुलझाने में अहम भूमिका निभाना चाहता है, लेकिन अभी तक किसी भी इस बात का खुलासा नहीं किया है उसकी क्या रणनीति रहेगी. वहीं, क्रेमलिन दोनों देशों के संपर्क में है.
-
#WATCH | Visuals of Gaza skyline as Israel bombards Gaza following Hamas' attack on Israel.
— ANI (@ANI) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: Reuters) pic.twitter.com/Z5qXuFKhXK
">#WATCH | Visuals of Gaza skyline as Israel bombards Gaza following Hamas' attack on Israel.
— ANI (@ANI) October 11, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/Z5qXuFKhXK#WATCH | Visuals of Gaza skyline as Israel bombards Gaza following Hamas' attack on Israel.
— ANI (@ANI) October 11, 2023
(Source: Reuters) pic.twitter.com/Z5qXuFKhXK
जानकारी के मुताबिक पुतिन ने इस युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आज मध्य पूर्व की जो भी स्थिति है उसके लिए अमेरिका की नीतियां जिम्मेदार हैं. इसके साथ-साथ पुतिन ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र के फैसले के तहत एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीनी राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक हमास ने अब तक इजरायल पर करीब पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. जिसके बाद से दोनों देशों में हमले और भी तेज हो गए हैं.
नागरिकों को न हो ज्यादा नुकसान
रूसी राष्ट्रपति ने चाहे कुछ भी हो नागरिकों को ज्यादा नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि हम दोनों पक्षों से आह्वान करते हैं. उन्होंने यह बातें इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी से बातचीत के दौरान कही. इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर तीसरी बार बात की. उन्होंने देश के हालात पर जानकारी दी. वहीं, बाइडेन ने कहा कि अमेरिका हर संभव मदद देगा. दक्षिणी इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर अमेरिकी हथियारों से लैस एक विमान पहुंच चुका है.