ETV Bharat / international

इजराइल के वेस्ट बैंक आने वालों को मानने होंगे नए नियम, जारी की गई लिस्ट - इजराइली सेना

इजराइली (Israel) सेना की एक इकाई ने फलस्तीन (Falastin) के वेस्ट बैंक (West Bank) जाने वाले विदेशी लोगों के लिए नए नियमों की लिस्ट जारी की है. 90 पन्नों की इस नियमावली में कुछ विवादास्पद पाबंदियों को वापस लिया है, जो पिछले साल प्रकाशित नियमों की लिस्ट में शामिल थे. इसमें एक नियम यह भी है कि यदि कोई विदेशी फलस्तीनी नागरिक से प्रेम संबंध रखता है, तो उसे इजराइल के अधिकारियों को सूचना देनी होगी.

इजराइली सेना
इजराइली सेना
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:16 AM IST

यरुशलम: इजराइली (Israel) सेना की एक इकाई ने फलस्तीन (Falastin) के वेस्ट बैंक (West Bank) आने के इच्छुक दूसरे देश के लोगों के लिए नियमों और पाबंदियों की एक नई लिस्ट जारी (Israel Announces New Rules For Foreigners) की है. फलस्तीन के असैन्य मामलों के प्रभारी निकाय ‘सीओजीएटी’ (COGAT) ने कई उन विवादास्पद पाबंदियों को वापस लिया है, जो पिछले साल प्रकाशित नियमों के मसौदों में सामने आई थीं. इनमें एक नियम यह भी था कि स्थानीय फलस्तीनी नागरिक के साथ किसी विदेशी के प्रेम संबंध होने पर इसकी सूचना इजराइली अधिकारियों को देनी होगी.

इजराइली मानवाधिकार संगठन ने की आलोचना: ध्यान देने वाली बात यह है कि नब्बे पन्नों की इस नियमावली में केवल नाममात्र का ही बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राजदूत टॉम निड्स ने इजराइली सेना द्वारा जारी इन नियमों पर चिंता जताई है. इजराइली मानवाधिकार संगठन (Israeli Human Rights Organization) की कार्यकारी निदेशक जेसिका मॉनटेल (Jessica Montell) ने इस बारे में कहा कि ‘इजराइली सेना (Israeli Army) फलस्तीनी समाज को बाहरी दुनिया से अलग थलग करने के लिए नई पाबंदियां पेश कर रही है.’ इसके साथ ही मॉनटेल ने इन नियमों को अदालत में चुनौती भी दे दी है.

पढ़ें: गाजा में फलस्तीनी आतंकवादियों और इजराइल के बीच संघर्ष विराम लागू

उन्होंने कहा कि ‘आलोचनाएं होने पर उन्होंने कई आपत्तिजनक बातों को इस नियमावली से हटा दिया है, लेकिन इसकी मूलभूत प्रकृति आक्रामक और हानिकारक है.’ इन नियमों के दायरे में फलिस्तीनियों से विवाह करने वालों, वेस्ट बैंक में काम करने के लिए आने वालों, स्वयंसेवियों, पढ़ने या पढ़ाने के लिए आने वालों को शामिल किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये नियम इज़राइल आने वाले लोगों या वेस्ट बैंक में बसी 130 से अधिक यहूदी बस्तियों में आने वालों लोगों पर लागू नहीं होते हैं.

पीटीआई-भाषा

यरुशलम: इजराइली (Israel) सेना की एक इकाई ने फलस्तीन (Falastin) के वेस्ट बैंक (West Bank) आने के इच्छुक दूसरे देश के लोगों के लिए नियमों और पाबंदियों की एक नई लिस्ट जारी (Israel Announces New Rules For Foreigners) की है. फलस्तीन के असैन्य मामलों के प्रभारी निकाय ‘सीओजीएटी’ (COGAT) ने कई उन विवादास्पद पाबंदियों को वापस लिया है, जो पिछले साल प्रकाशित नियमों के मसौदों में सामने आई थीं. इनमें एक नियम यह भी था कि स्थानीय फलस्तीनी नागरिक के साथ किसी विदेशी के प्रेम संबंध होने पर इसकी सूचना इजराइली अधिकारियों को देनी होगी.

इजराइली मानवाधिकार संगठन ने की आलोचना: ध्यान देने वाली बात यह है कि नब्बे पन्नों की इस नियमावली में केवल नाममात्र का ही बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राजदूत टॉम निड्स ने इजराइली सेना द्वारा जारी इन नियमों पर चिंता जताई है. इजराइली मानवाधिकार संगठन (Israeli Human Rights Organization) की कार्यकारी निदेशक जेसिका मॉनटेल (Jessica Montell) ने इस बारे में कहा कि ‘इजराइली सेना (Israeli Army) फलस्तीनी समाज को बाहरी दुनिया से अलग थलग करने के लिए नई पाबंदियां पेश कर रही है.’ इसके साथ ही मॉनटेल ने इन नियमों को अदालत में चुनौती भी दे दी है.

पढ़ें: गाजा में फलस्तीनी आतंकवादियों और इजराइल के बीच संघर्ष विराम लागू

उन्होंने कहा कि ‘आलोचनाएं होने पर उन्होंने कई आपत्तिजनक बातों को इस नियमावली से हटा दिया है, लेकिन इसकी मूलभूत प्रकृति आक्रामक और हानिकारक है.’ इन नियमों के दायरे में फलिस्तीनियों से विवाह करने वालों, वेस्ट बैंक में काम करने के लिए आने वालों, स्वयंसेवियों, पढ़ने या पढ़ाने के लिए आने वालों को शामिल किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये नियम इज़राइल आने वाले लोगों या वेस्ट बैंक में बसी 130 से अधिक यहूदी बस्तियों में आने वालों लोगों पर लागू नहीं होते हैं.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.