ETV Bharat / international

आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच को बुकर पुरस्कार के लिए चुना गया - आयरिश लेखक पॉल लिंच

आयरिश (आयरलैंड) लेखक पॉल लिंच को बुकर पुरस्कार- 2023 के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें 'प्रॉफेट सॉन्ग’ किताब के लिए यह सम्मान मिला है. इसमें एक परिवार की कहानी है, जो एक भयानक नई दुनिया से जूझ रहा है. Booker Prize 2023-Paul Lynchs wins Booker Prize 2023

irish-author-paul-lynchs-prophet-song-wins-booker-prize-2023
आयरिश लेखक पॉल लिंच 'पैगंबर सॉन्ग' ने बुकर पुरस्कार 2023 जीता
author img

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 8:30 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 11:15 AM IST

लंदन: आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच को उनके उपन्यास 'प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया. लिंच ने लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया. लिंच (46) ने 'प्रॉफेट सॉन्ग' में निरंकुशता की चपेट वाले आयरलैंड की तस्वीर पेश की है.

  • Irish author Paul Lynch won the 2023 Booker Prize for fiction on Sunday for his novel "Prophet Song," a dystopian work about an Ireland that descends into tyranny https://t.co/UNrqt1XrQz

    — AFP News Agency (@AFP) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह उपन्यास एक परिवार की कहानी बताता है जो एक ऐसी भयानक नयी दुनिया से जूझ रहा है जिसमें वे लोकतांत्रिक मानदंड गायब होने लगते हैं, जिनका वह आदी है. लिंच ने 50,000 पाउंड इनामी राशि वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद कहा, 'मैं आधुनिक अराजकता को देखने की कोशिश कर रहा था. मैंने पश्चिमी लोकतंत्रों में अशांति को देखने की कोशिश की. सीरिया की समस्या, शरणार्थी संकट का पैमाना और पश्चिम की उदासीनता.'

लिंच यह पुरस्कार जीतने वाले आयरलैंड के पांचवें लेखक बन गए हैं. इससे पहले आयरलैंड के आयरिस मर्डोक, जॉन बैनविले, रॉडी डॉयल और ऐनी एनराइट ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था. लिंच को लंदन के ओल्ड बिलिंग्सगेट में आयोजित पुरस्कार समारोह में श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका ने यह पुरस्कार दिया। करुणातिलका ‘द सेवेन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए पिछले साल के बुकर विजेता थे.

इस साल पुरस्कार के लिए जो छह लेखक दावेदार थे, उनमें केन्या में जन्मी चेतना मारू भी शामिल हैं. मारू का उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ ब्रिटिश गुजराती परिवेश पर आधारित है. बुकर पुरस्कार के विजेता का चयन करने समूह के सदस्यों ने जटिल मानवीय भावनाओं के रूपक के तौर पर स्क्वैश के खेल के उपयोग के लिए इस उपन्यास की प्रशंसा की थी.

ये भी पढ़ें- गीतांजलि श्री का ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना

इसके अलावा सारा बर्नस्टीन का उपन्यास 'स्टडी फॉर ओबिडिएंस’, जोनाथन एस्कोफरी का ‘इफ आई सर्वाइव यू’, पॉल हार्डिंग का 'द अदर ईडन', और पॉल मरे का ‘द बी स्टिंग’ इस बार पुरस्कार के दावेदार थे. पुरस्कार की अंतिम सूची में जगह बनाने वाले हर दावेदार को 2,500 पाउंड दिए जाएंगे.

लंदन: आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच को उनके उपन्यास 'प्रॉफेट सॉन्ग' के लिए लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया. लिंच ने लंदन में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया. लिंच (46) ने 'प्रॉफेट सॉन्ग' में निरंकुशता की चपेट वाले आयरलैंड की तस्वीर पेश की है.

  • Irish author Paul Lynch won the 2023 Booker Prize for fiction on Sunday for his novel "Prophet Song," a dystopian work about an Ireland that descends into tyranny https://t.co/UNrqt1XrQz

    — AFP News Agency (@AFP) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह उपन्यास एक परिवार की कहानी बताता है जो एक ऐसी भयानक नयी दुनिया से जूझ रहा है जिसमें वे लोकतांत्रिक मानदंड गायब होने लगते हैं, जिनका वह आदी है. लिंच ने 50,000 पाउंड इनामी राशि वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद कहा, 'मैं आधुनिक अराजकता को देखने की कोशिश कर रहा था. मैंने पश्चिमी लोकतंत्रों में अशांति को देखने की कोशिश की. सीरिया की समस्या, शरणार्थी संकट का पैमाना और पश्चिम की उदासीनता.'

लिंच यह पुरस्कार जीतने वाले आयरलैंड के पांचवें लेखक बन गए हैं. इससे पहले आयरलैंड के आयरिस मर्डोक, जॉन बैनविले, रॉडी डॉयल और ऐनी एनराइट ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था. लिंच को लंदन के ओल्ड बिलिंग्सगेट में आयोजित पुरस्कार समारोह में श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका ने यह पुरस्कार दिया। करुणातिलका ‘द सेवेन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए पिछले साल के बुकर विजेता थे.

इस साल पुरस्कार के लिए जो छह लेखक दावेदार थे, उनमें केन्या में जन्मी चेतना मारू भी शामिल हैं. मारू का उपन्यास ‘वेस्टर्न लेन’ ब्रिटिश गुजराती परिवेश पर आधारित है. बुकर पुरस्कार के विजेता का चयन करने समूह के सदस्यों ने जटिल मानवीय भावनाओं के रूपक के तौर पर स्क्वैश के खेल के उपयोग के लिए इस उपन्यास की प्रशंसा की थी.

ये भी पढ़ें- गीतांजलि श्री का ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना

इसके अलावा सारा बर्नस्टीन का उपन्यास 'स्टडी फॉर ओबिडिएंस’, जोनाथन एस्कोफरी का ‘इफ आई सर्वाइव यू’, पॉल हार्डिंग का 'द अदर ईडन', और पॉल मरे का ‘द बी स्टिंग’ इस बार पुरस्कार के दावेदार थे. पुरस्कार की अंतिम सूची में जगह बनाने वाले हर दावेदार को 2,500 पाउंड दिए जाएंगे.

Last Updated : Nov 27, 2023, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.