ETV Bharat / international

Cylinder Explosion: पाकिस्तान में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से इमारत गिरी, छह की मौत - Cylinder Explosion in pak

पाकिस्तान में सिलेंडर में विस्फोट होने से एक होटल की तीन मंजिला इमारत ढह गई (Cylinder Explosion in pak). छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल एक मरीज को रावलपिंडी के अस्पताल रिफर किया गया है.

gas cylinder explosion
गैस सिलेंडर में विस्फोट
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 10:47 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से तीन मंजिला इमारत ढह जाने पर कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब प्रांत के झेलम में ग्रैंड ट्रंक (जीटी) रोड पर स्थित तीन मंजिला होटल की इमारत उसकी रसोई में सिलेंडर फटने के बाद ढह गई.

टेलीविजन चैनल जियो न्यूज ने झेलम के उपायुक्त समीउल्लाह फारूक के हवाले से बताया कि छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

समीउल्लाह फारूक ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है और हमारी टीम यहां मौजूद है. मलबे के नीचे चार-पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है.' उन्होंने कहा कि बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा मलबा नहीं हटा दिया जाता.

अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हसन तारिक ने कहा कि सभी वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी झेलम जिला मुख्यालय अस्पताल में मौजूद थे, जहां घायलों को इलाज दिया जा रहा था, जबकि गंभीर रूप से घायल एक मरीज को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में रेफर किया गया.

झेलम पुलिस ने कहा कि मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और पूरे स्टाफ और डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है.

इसके एक दिन पहले, पंजाब के सरगोधा जिले में एक वाहन के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे.

पढ़ें- पाकिस्तान: गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग, 12 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

(PTI)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से तीन मंजिला इमारत ढह जाने पर कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब प्रांत के झेलम में ग्रैंड ट्रंक (जीटी) रोड पर स्थित तीन मंजिला होटल की इमारत उसकी रसोई में सिलेंडर फटने के बाद ढह गई.

टेलीविजन चैनल जियो न्यूज ने झेलम के उपायुक्त समीउल्लाह फारूक के हवाले से बताया कि छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

समीउल्लाह फारूक ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है और हमारी टीम यहां मौजूद है. मलबे के नीचे चार-पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है.' उन्होंने कहा कि बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा मलबा नहीं हटा दिया जाता.

अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हसन तारिक ने कहा कि सभी वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी झेलम जिला मुख्यालय अस्पताल में मौजूद थे, जहां घायलों को इलाज दिया जा रहा था, जबकि गंभीर रूप से घायल एक मरीज को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में रेफर किया गया.

झेलम पुलिस ने कहा कि मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और पूरे स्टाफ और डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है.

इसके एक दिन पहले, पंजाब के सरगोधा जिले में एक वाहन के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे.

पढ़ें- पाकिस्तान: गैस सिलेंडर में विस्फोट से लगी आग, 12 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.