ETV Bharat / international

US California shooting:अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में मासूम समेत 6 लोगों की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी की एक घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. हमला करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को इस हमले में ड्रग्स तस्करों के शामिल होने की आशंका है.

Etv Bharat6 people including innocent died in shooting in California, USA (file photo)
Etv Bharatअमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी में मासूम समेत 6 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:07 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया के गोशेन में एक गोलीबारी की घटना में एक छह माह के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई. तुलारे काउंटी शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी. गोलीबारी सोमवार तड़के मध्य कैलिफोर्निया में एक घर में हुई. सुरक्षा अधिकारी कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोमवार तड़के कैलिफोर्निया में एक घर पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें छह महीने के बच्चे और उसकी किशोरी मां सहित छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसे भयानक टारगेट हमला बताया. उन्होंने कहा कि हमाल करने वाला गिरोह ड्रग्स और हिंसा से जुड़ा हो सकता है.

पुलिस ने कहा कि उनका मानना है कि दो लोगों ने सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे घर पर हमला किया और कई गोलियां चलाईं. एक पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया, जो सात मिनट बाद पहुंची और घर के अंदर और बाहर मृत लोगों को पाया. अधिकारी ने कहा,' यह पूरी स्थिति दुखद है, लेकिन हमारे पास एक 17 साल की मां और (उसका) छह महीने का बच्चा है, दोनों के सिर में गोली मारी गई.'

पुलिस ने बताया कि हमले में दो लोग इमारत के अंदर छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि इस केस में ड्रग्स का एंगल इसलिए भी है क्योंकि हाल में नार्कोटिक्स विभाग ने उस घर पर छापा मारा था जिस घर में यह घटना हुई है. ऐसे में हो सकता है कि हमला करने वाला गिरोह यहां से सबूत मिटाना चाहता हो. उसी मकसद से उसने हमला किया हो. पुलिस फिलहाल सभी दृष्टिकोण से घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Global terrorist Abdul Rehman Makki : हाफिज सईद का बहनोई मक्‍की अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी घोषित

बता दें कि अमेरिका में फायरिंग से मौत बड़ी समस्या बन चुकी है. वर्ष 2021 में लगभग 49,000 लोग बंदूक की गोली से मारे गए, जिनमें से आधे से अधिक आत्महत्याएं थीं. देश में जनसंख्या से ज्यादा हथियार हैं. तीन वयस्कों में से एक के पास कम से कम एक हथियार है और लगभग दो वयस्कों में से एक ऐसे घर में रहता है जहां एक हथियार है.

(एएनआई)

वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया के गोशेन में एक गोलीबारी की घटना में एक छह माह के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई. तुलारे काउंटी शेरिफ माइक बॉउड्रीक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी. गोलीबारी सोमवार तड़के मध्य कैलिफोर्निया में एक घर में हुई. सुरक्षा अधिकारी कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोमवार तड़के कैलिफोर्निया में एक घर पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें छह महीने के बच्चे और उसकी किशोरी मां सहित छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसे भयानक टारगेट हमला बताया. उन्होंने कहा कि हमाल करने वाला गिरोह ड्रग्स और हिंसा से जुड़ा हो सकता है.

पुलिस ने कहा कि उनका मानना है कि दो लोगों ने सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे घर पर हमला किया और कई गोलियां चलाईं. एक पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया, जो सात मिनट बाद पहुंची और घर के अंदर और बाहर मृत लोगों को पाया. अधिकारी ने कहा,' यह पूरी स्थिति दुखद है, लेकिन हमारे पास एक 17 साल की मां और (उसका) छह महीने का बच्चा है, दोनों के सिर में गोली मारी गई.'

पुलिस ने बताया कि हमले में दो लोग इमारत के अंदर छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. पुलिस का कहना है कि इस केस में ड्रग्स का एंगल इसलिए भी है क्योंकि हाल में नार्कोटिक्स विभाग ने उस घर पर छापा मारा था जिस घर में यह घटना हुई है. ऐसे में हो सकता है कि हमला करने वाला गिरोह यहां से सबूत मिटाना चाहता हो. उसी मकसद से उसने हमला किया हो. पुलिस फिलहाल सभी दृष्टिकोण से घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Global terrorist Abdul Rehman Makki : हाफिज सईद का बहनोई मक्‍की अंतरराष्‍ट्रीय आतंकी घोषित

बता दें कि अमेरिका में फायरिंग से मौत बड़ी समस्या बन चुकी है. वर्ष 2021 में लगभग 49,000 लोग बंदूक की गोली से मारे गए, जिनमें से आधे से अधिक आत्महत्याएं थीं. देश में जनसंख्या से ज्यादा हथियार हैं. तीन वयस्कों में से एक के पास कम से कम एक हथियार है और लगभग दो वयस्कों में से एक ऐसे घर में रहता है जहां एक हथियार है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.