ETV Bharat / international

Fire in Bangladesh: बांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाक

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज सुबह एक बाजार में आग लग गई. इस हादसे में किसी के हतातह होने की सूचना नहीं है.

Etv BhFierce fire in Bangladeshs shopping center thousands of shops guttedarat
Etv Bबांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाकharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:11 PM IST

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार तड़के लगी भीषण आग में हजारों दुकानें जलकर खाक हो गईं. न्यूमार्केट पुलिस थाना प्रमुख शफीकुल गनी साबू के हवाले से बताया कि आग सुबह करीब पौने छह बजे न्यूमार्केट और ढाका कॉलेज के बीच स्थित शॉपिंग सेंटर न्यू सुपरमार्केट की दूसरी मंजिल पर लगी और तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई.

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के दल मदद कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' की 12 पलटन को भी मौके पर तैनात किया गया है. दमकल सेवा की 28 इकाइयां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. अग्निशमन सेवा के सहायक उप निदेशक शाहजहां सिकदर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

बांग्लादेश में गैस सिलेंडर के फटने, खराब वातानुकूलन और बिजली के तारों में गड़बड़ी के कारण इमारतों में आग लगने और विस्फोट होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. मध्य ढाका के एक बाजार में पिछले महीने हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी. इस विस्फोट की वजह गैस लाइन में गड़बड़ी बताई गई थी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों समेत 8 घायल

बता दें कि इस महीने बांग्लादेश के सबसे बड़े थोक बाजार ढाका के बंगाबाजार में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए करीब 700 दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से ऊपर से पानी डाला गया.

(पीटीआई-भाषा)

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक शॉपिंग सेंटर में शनिवार तड़के लगी भीषण आग में हजारों दुकानें जलकर खाक हो गईं. न्यूमार्केट पुलिस थाना प्रमुख शफीकुल गनी साबू के हवाले से बताया कि आग सुबह करीब पौने छह बजे न्यूमार्केट और ढाका कॉलेज के बीच स्थित शॉपिंग सेंटर न्यू सुपरमार्केट की दूसरी मंजिल पर लगी और तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गई.

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के दल मदद कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए 'बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' की 12 पलटन को भी मौके पर तैनात किया गया है. दमकल सेवा की 28 इकाइयां भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. अग्निशमन सेवा के सहायक उप निदेशक शाहजहां सिकदर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

बांग्लादेश में गैस सिलेंडर के फटने, खराब वातानुकूलन और बिजली के तारों में गड़बड़ी के कारण इमारतों में आग लगने और विस्फोट होने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. मध्य ढाका के एक बाजार में पिछले महीने हुए विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी. इस विस्फोट की वजह गैस लाइन में गड़बड़ी बताई गई थी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों समेत 8 घायल

बता दें कि इस महीने बांग्लादेश के सबसे बड़े थोक बाजार ढाका के बंगाबाजार में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए करीब 700 दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से ऊपर से पानी डाला गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.