ETV Bharat / international

हर 11 मिनट में एक महिला की उसके करीबी द्वारा हत्या कर दी जाती है : गुतारेस - गुतारेस ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को दुनिया में सबसे बड़ा 'मानवाधिकार उल्लंघन' करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

UN chief Antonio Guterres
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:53 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे बड़ा 'मानवाधिकार उल्लंघन' है और उन्होंने सरकारों से इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई योजना लागू करने का आह्वान किया. महासचिव ने 25 नवंबर को 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उन्मूलन' संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस से पहले ये टिप्पणियां कीं.

गुतारेस ने कहा, 'दुनिया में महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ हिंसा सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन है. हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है तथा हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी से लेकर आर्थिक उथल-पुथल तक अन्य दबाव भी निस्संदेह और शारीरिक तथा मौखिक दुर्व्यवहार का कारण बनते हैं.'

गुतारेस की टिप्पणियां हाल में भारत में श्रद्धा वालकर के हत्या मामले की पृष्ठभूमि में आई हैं जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. गुतारेस ने कहा, 'आधी आबादी को निशाना बनाने वाले इस भेदभाव, हिंसा और दुर्व्यवहार की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं तथा लड़कियों की भागीदारी को सीमित कर देता है, उनके मूल अधिकार तथा आजादी छीन लेता है तथा समान आर्थिक वृद्धि को रोक देता है.'

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 'वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संकट' पर जतायी चिंता

(पीटीआई-भाषा)

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (UN chief Antonio Guterres) ने कहा कि हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे बड़ा 'मानवाधिकार उल्लंघन' है और उन्होंने सरकारों से इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई योजना लागू करने का आह्वान किया. महासचिव ने 25 नवंबर को 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा का उन्मूलन' संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस से पहले ये टिप्पणियां कीं.

गुतारेस ने कहा, 'दुनिया में महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ हिंसा सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन है. हर 11 मिनट में एक महिला या लड़की की उसके करीबी साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या कर दी जाती है तथा हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी से लेकर आर्थिक उथल-पुथल तक अन्य दबाव भी निस्संदेह और शारीरिक तथा मौखिक दुर्व्यवहार का कारण बनते हैं.'

गुतारेस की टिप्पणियां हाल में भारत में श्रद्धा वालकर के हत्या मामले की पृष्ठभूमि में आई हैं जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. गुतारेस ने कहा, 'आधी आबादी को निशाना बनाने वाले इस भेदभाव, हिंसा और दुर्व्यवहार की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं तथा लड़कियों की भागीदारी को सीमित कर देता है, उनके मूल अधिकार तथा आजादी छीन लेता है तथा समान आर्थिक वृद्धि को रोक देता है.'

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने 'वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संकट' पर जतायी चिंता

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.