मनीला: उत्तरी फिलीपींस में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. राजधानी मनीला में भय के कारण लोग अपने घरों और मरीज अस्पतालों से बाहर निकल आए. फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख रेनातो सोलिडम ने बताया कि सात तीव्रता के भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर नीचे स्थित था.
अब्रा के लगांगिलांग शहर के एक सुरक्षा अधिकारी माइकल ब्रिलैंट्स ने बताया, 'जमीन ऐसे हिली जैसे मैं झूला झूल रहा हूं और अचानक बिजली चली गई. हम कार्यालय से बाहर भागे तथा मैंने अपने कुछ साथियों के चीखने और रोने की आवाजें सुनी. ये अब तक के सबसे जोरदार भूकंप के झटके थे और मुझे लगा कि धरती फट जाएगी.'
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से कम से कम चार लोगों की मौत हुई है जिनमें अब्रा में एक मकान में सीमेंट से बनी पट्टी गिरने के कारण एक ग्रामीण की हुई मौत शामिल है. अब्रा में कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं. बेंगुएट प्रांत में पर्वतीय शहर ला त्रिनिदाद में एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई. शहर में भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं.
अब्रा में कई मकान और इमारतों की दीवारों में दरारें आ गईं. एक महीने से भी कम समय पहले प्रभार संभालने वाले नए राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोज जूनियर की पीड़ितों तथा स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए अब्रा जाने की योजना है. भूकंप जब आया तब मार्कोज जूनियर नदी के किनारे स्थित मलाकेचान राष्ट्रपति प्रासाद परिसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उसी समय इमारत में लगे झूमर में कंपन होने लगा और चटकने की आवाज आने लगी. राष्ट्रपति ने भूंकप के बारे में कहा, यह बहुत तेज है.
रेडक्रॉस ने एक तीन मंजिला इमारत की तस्वीर साझा की है जो अब्रा में मलबे से भरी सड़क की ओर झुकी है. एक वीडियो में भयभीत चश्मदीद एक पुराने चर्च की मीनार को धराशायी होता दिखा रहा है. मनीला के कम से कम दो अस्पतालों से मरीजों जिनमें से कुछ व्हीलचेयर पर थे और चिकित्साकर्मियों को अफरा-तफरी के माहौल में इमारत से निकाला गया. हालांकि, बाद में इंजीनियरों ने बताया कि झटके मामूली थे और इमारत में महज कुछ दरारें आई हैं जिसके बाद मरीजों को वापस अस्पताल की इमारत में स्थानांतरित कर दिया गया. मनीला भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित लगांगिलांग शहर से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है.
शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी, लेकिन बाद में विश्लेषण के बाद इसकी तीव्रता सात मापी गई. भूकंप का केंद्र सतह से 17 किलोमीटर नीचे था और बाद में आने वाले अन्य झटकों से और नुकसान की आशंका जताई गई है. बता दें, फिलीपींस दुनिया के सबसे भूकंप संभावित क्षेत्र प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर अवस्थित है. यह देश हर साल करीब 20 समुद्री तूफान का भी सामना करता है. यह दुनिया का सबसे प्राकृतिक आपदा संभावित देशों में शामिल है. फिलीपींस में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मारे गए थे.
पढ़ें: अफगानिस्तान: भूकंप में 1,000 लोगों की मौत, तालिबान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद