बीजिंग: चीन में सोमवार सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. इस दौरान किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने यह जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार चीन के अरल में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप अरल (चीन) के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया. इसके अलावा मध्य एशिया में स्थित देश किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 5.8 रही. इसका अक्षांश: 39.84 और देशांतर: 82.28, रहा. जबकि इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे रही. फिलहाल यहां से भी किसी तरह के जान -माल के नुकसान की खबर नहीं है.
-
An earthquake with a magnitude of 5.9 on the Richter Scale strikes 111 km SE of Aral (China) at local time 05:49:37: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/Go9KMgpQfK
— ANI (@ANI) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake with a magnitude of 5.9 on the Richter Scale strikes 111 km SE of Aral (China) at local time 05:49:37: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/Go9KMgpQfK
— ANI (@ANI) January 30, 2023An earthquake with a magnitude of 5.9 on the Richter Scale strikes 111 km SE of Aral (China) at local time 05:49:37: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/Go9KMgpQfK
— ANI (@ANI) January 30, 2023
इससे पहले ईरान के बाद पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई. इस्लामाबाद में भूकंप रविवार दोपहर 1:24 बजे आया. ताजिकिस्तान में भूकंप का केंद्र बताया गया. भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर आई.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: पुतिन ने मुझे मिसाइल से उड़ाने की धमकी दी थी, पूर्व पीएम का खुलासा
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस्लामाबाद में दोपहर करीब 1:24 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र इस्लामाबाद से 37 किमी पश्चिम में था और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. इसके साथ भूकंप के झटके पाकिस्तान के रावलपिंडी, मुर्री, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के बाकी हिस्सों में भी महसूस किए गए.
ईरान में भूकंप: इससे पहले ईरान में शनिवार रात भूकंप आया. पश्चिमोत्तर ईरान के खोय शहर में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई जबकि 440 लोग घायल बताए गए. उत्तर पश्चिम ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में भूकंप के झटके आए.