ETV Bharat / international

Jaishankar Vietnam visit : विदेश मंत्री जयशंकर ने की वियतनामी विदेश मंत्री से मुलाकात, समुद्र सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर वियतनाम की यात्रा पर हैं. जयशंकर और वियतनाम के विदेश मंत्री ने भारत और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारक टिकट जारी किया. External Affairs Minister S Jaishankar, Jaishankar met Vietnamese counterpart, Jaishankar Vietnam visit.

commemorative stamp issued
स्मारक टिकट जारी किया
author img

By PTI

Published : Oct 16, 2023, 2:56 PM IST

हनोई : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन से सोमवार को मुलाकात की (EAM Jaishankar meets Vietnam FM) और उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा,रक्षा और समुद्र सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

दोनों ने क्षेत्र में चीन के आक्रामक बर्ताव के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की. जयशंकर और वियतनाम के विदेश मंत्री ने भारत और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारक टिकट जारी किया.

  • Jointly unveiled along with @FMBuiThanhSon the commemorative stamps celebrating 50 years of establishment of diplomatic ties between 🇮🇳 and 🇻🇳.

    Stamps depicting Kalaripayattu and Vovinam captures our shared affinity for sports and celebrates the strong cultural, social &… pic.twitter.com/iTrLaUTvBB

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, 'कलारीपट्टू और वोविनाम को दर्शाने वाले टिकट खेलों के प्रति हमारा साझा लगाव दिखाते हैं. साथ ही भारत और वियतनाम के बीच मजबूत सांस्कृतिक, सामाजिक और लोगों के बीच संबंधों का जश्न मनाते हैं.'

  • Concluded a productive meeting of the 18th India-Vietnam Joint Commission today in Hanoi. Thank my co- chair @FMBuiThanhSon.

    Our discussions covered cooperation in political, defense & maritime security, judicial, trade & investment, energy, development, education & training,… pic.twitter.com/i1ojznIkTy

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को वियतनाम पहुंचे. वह सोमवार को हनोई में 18वें 'भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग' की एक बैठक में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'सह अध्यक्ष विदेश मंत्री बुई थान सोन का आभार. हमने राजनीति, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, न्यायपालिका, व्यापर और निवेश, ऊर्जा, विकास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति के क्षेत्र पर चर्चा की.'

उन्होंने कहा, 'आश्वस्त हूं कि आने वाले वर्षों में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर दृष्टिकोण साझा किया, वैश्विक मुद्दों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और विभिन्न बहुपक्षीय समूहों में हमारे सहयोग पर चर्चा की.'

हिंद-प्रशांत एक भू-जैविक क्षेत्र है जिसमें दक्षिण चीन सागर सहित हिंद महासागर,पश्चिमी तथा मध्य प्रशांत महासागर आते हैं. भारत,अमेरिका तथा कई अन्य शक्तिशाली देश संसाधन संपन्न क्षेत्र में चीन के बढ़ते कदमों के बीच स्वतंत्र,खुले और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने की जरूरत पर लगातार जोर देते रहे हैं.

ये भी पढ़ें

EAM Jaishankar Vietnam Visit : जयशंकर ने वियतनाम में रवींद्रनाथ टैगोर की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया

हनोई : विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन से सोमवार को मुलाकात की (EAM Jaishankar meets Vietnam FM) और उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा,रक्षा और समुद्र सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

दोनों ने क्षेत्र में चीन के आक्रामक बर्ताव के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की. जयशंकर और वियतनाम के विदेश मंत्री ने भारत और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारक टिकट जारी किया.

  • Jointly unveiled along with @FMBuiThanhSon the commemorative stamps celebrating 50 years of establishment of diplomatic ties between 🇮🇳 and 🇻🇳.

    Stamps depicting Kalaripayattu and Vovinam captures our shared affinity for sports and celebrates the strong cultural, social &… pic.twitter.com/iTrLaUTvBB

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, 'कलारीपट्टू और वोविनाम को दर्शाने वाले टिकट खेलों के प्रति हमारा साझा लगाव दिखाते हैं. साथ ही भारत और वियतनाम के बीच मजबूत सांस्कृतिक, सामाजिक और लोगों के बीच संबंधों का जश्न मनाते हैं.'

  • Concluded a productive meeting of the 18th India-Vietnam Joint Commission today in Hanoi. Thank my co- chair @FMBuiThanhSon.

    Our discussions covered cooperation in political, defense & maritime security, judicial, trade & investment, energy, development, education & training,… pic.twitter.com/i1ojznIkTy

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को वियतनाम पहुंचे. वह सोमवार को हनोई में 18वें 'भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग' की एक बैठक में भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'सह अध्यक्ष विदेश मंत्री बुई थान सोन का आभार. हमने राजनीति, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, न्यायपालिका, व्यापर और निवेश, ऊर्जा, विकास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति के क्षेत्र पर चर्चा की.'

उन्होंने कहा, 'आश्वस्त हूं कि आने वाले वर्षों में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर दृष्टिकोण साझा किया, वैश्विक मुद्दों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और विभिन्न बहुपक्षीय समूहों में हमारे सहयोग पर चर्चा की.'

हिंद-प्रशांत एक भू-जैविक क्षेत्र है जिसमें दक्षिण चीन सागर सहित हिंद महासागर,पश्चिमी तथा मध्य प्रशांत महासागर आते हैं. भारत,अमेरिका तथा कई अन्य शक्तिशाली देश संसाधन संपन्न क्षेत्र में चीन के बढ़ते कदमों के बीच स्वतंत्र,खुले और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने की जरूरत पर लगातार जोर देते रहे हैं.

ये भी पढ़ें

EAM Jaishankar Vietnam Visit : जयशंकर ने वियतनाम में रवींद्रनाथ टैगोर की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.