ETV Bharat / international

पाकिस्तान में तीन हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन, जबरन इस्लाम कबूल कराया गया - मनजिंदर सिंह सिरसा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया. पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर में कैद कर जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया. पीड़ित परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है...

pakistan flag
लड़कियों को जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 6:28 PM IST

चंडीगढ़ : पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं. वहां अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ अपराध लगातार और बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों करोड़ों रुपये की संपत्ति के लिए मंदिर को तोड़ दिया गया था. अब तीन हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के पीड़ित परिवारों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से दखल देने को कहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धर्म परिवर्तन की यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले की बताई जा रही है. पंजाब प्रांत के सादिकाबाद में रहने वाले एक हिंदू परिवार की 16 साल और उससे कम उम्र की 3 लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था. परिवार को पहले से ही शक था कि उनकी बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाएगा.

भाजपा नेता, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कभी पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले तो कभी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और शादी! पंजाब के रहीम यार खान जिले के सादिकाबाद के हिंदू लेहलाराम पंवार की 16 साल और उससे कम उम्र की तीन लड़कियों को 60 किमी दूर देहरकी में पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर पर कैद कर जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया. इन लड़कियों के परिजन बार-बार मुझसे संपर्क कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय के ट्वीटर हैंडल @MEAIindia को टैग करते हुए लिखा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के इन अल्पसंख्यक परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

परिवार ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली: मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिलीक कुछ दिनों बाद परिवार को पता चला कि तीनों लड़कियां उनके जिले से 60 किमी दूर देहरकी में पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर में कैद हैं. उनकी बेटियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी बेटियों को जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

पीड़ित परिवार ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार : कोई रास्ता न दिखने पर पीड़ित परिवार ने अब भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार से भी संपर्क किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके चलते अब उनकी उम्मीद भारत सरकार पर है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि परिवार उनके संपर्क में है. उन्होंने विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान से इन अल्पसंख्यक परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है.

चंडीगढ़ : पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं. वहां अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ अपराध लगातार और बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों करोड़ों रुपये की संपत्ति के लिए मंदिर को तोड़ दिया गया था. अब तीन हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के पीड़ित परिवारों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से दखल देने को कहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धर्म परिवर्तन की यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले की बताई जा रही है. पंजाब प्रांत के सादिकाबाद में रहने वाले एक हिंदू परिवार की 16 साल और उससे कम उम्र की 3 लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था. परिवार को पहले से ही शक था कि उनकी बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाएगा.

भाजपा नेता, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कभी पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले तो कभी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और शादी! पंजाब के रहीम यार खान जिले के सादिकाबाद के हिंदू लेहलाराम पंवार की 16 साल और उससे कम उम्र की तीन लड़कियों को 60 किमी दूर देहरकी में पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर पर कैद कर जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया. इन लड़कियों के परिजन बार-बार मुझसे संपर्क कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय के ट्वीटर हैंडल @MEAIindia को टैग करते हुए लिखा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के इन अल्पसंख्यक परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

परिवार ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली: मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिलीक कुछ दिनों बाद परिवार को पता चला कि तीनों लड़कियां उनके जिले से 60 किमी दूर देहरकी में पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर में कैद हैं. उनकी बेटियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी बेटियों को जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

पीड़ित परिवार ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार : कोई रास्ता न दिखने पर पीड़ित परिवार ने अब भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार से भी संपर्क किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके चलते अब उनकी उम्मीद भारत सरकार पर है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि परिवार उनके संपर्क में है. उन्होंने विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान से इन अल्पसंख्यक परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.