बीजिंगः कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर चीन के शिनजियांग प्रांत में कड़े यात्रा प्रतिबंध (travel ban in Xinjiang) लगाए गए हैं. इस महीने के अंत में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए चीन ने वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. मीडिया में गरुवार को आई खबरों के मुताबिक 2.2 करोड़ लोगों वाले इस प्रांत में ट्रेन और बस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. विमान में यात्री क्षमता को घटाकर 75 फीसदी तक सीमित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- नेपाल में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत, 24 घायल
हालांकि शिनजियांग प्रांत में सामने आने वाले कोरोना संक्रमण(corona infection in Xinjiang) के मामलों की तुलना में किए गए उपायों को अधिक सख्त माना जा रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शिनजियांग में कोविड संक्रमण के बुधवार को केवल 93 और गुरुवार को 97 मामले सामने आने की जानकारी दी है.
(पीटीआई-भाषा)