ETV Bharat / international

चीन ने ताइवान के आस-पास फिर से सैन्य अभ्यास किया

ताइवान के पास चीन ने एक बार फिर सैन्य अभ्यास किया है, जिसका कारण है अमेरिका के नए प्रतिनिधिमंडल का ताइवान पहुंचना. कुछ दिन पहले ही चीन ने ताइवान के पास 11 मिसाइलें दागी थी, जिनमें से 5 जापान में जा गिरी थीं.

china taiwan
चीन ताइवान
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:29 PM IST

ताइपे: चीन ने सोमवार को ताइवान के आस-पास फिर से सैन्य अभ्यास (china conducts milityary exercise near taiwan again) किया. चीन ने अमेरिका के नए प्रतिनिधिमंडल के ताइवान पहुंचने पर यह कदम उठाया. इस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से पहले प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान की यात्रा पर आई थीं. इससे आक्रोशित चीन ने कई दिन तक ताइवान के आसपास के इलाके में सैन्य अभ्यास किया था, जिससे स्वशासित द्वीप पर चीन के हमले की आशंका पैदा हुई थी.

मैसाचुसेट्स से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद एड मार्के की अगुवाई में अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर ताइपे पहुंचा. मार्के के एक प्रवक्ता ने कहा कि पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान के लिए अमेरिका के समर्थन की पुन: पुष्टि करता है और यह 'ताइवान जलडमरूमध्य में शांति तथा स्थिरता को बढ़ावा देगा.'

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य जॉन गारमेंडी, एलन लोवेंथल और डॉन बेयर तथा रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य औमुआ अमाता कोलमैन राडेवेगन शामिल हैं. अमेरिका के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल के आने पर चीन ने एक और दौर के सैन्य अभ्यास की घोषणा की. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता कर्नल शी यी ने कहा कि उनकी कमान ने सोमवार को ताइवान द्वीप के आस-पास जलक्षेत्र और हवाई क्षेत्र में संयुक्त लड़ाकू तैयारी सुरक्षा गश्त और लड़ाकू प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है.

यह भी पढ़ें-चीन ने ताइवान के पास 11 मिसाइलें दागीं, 5 जापान में गिरीं

पीएलए की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शी के अनुसार यह अमेरिका और ताइवान के अधिकारियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जिन्होंने बार-बार राजनीतिक चालें चलीं और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कम किया. इसमें कहा गया कि सेना की कमान चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता तथा शांति के लिए और ताइवान जलडमरूमध्य में स्थिरता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.

ताइपे: चीन ने सोमवार को ताइवान के आस-पास फिर से सैन्य अभ्यास (china conducts milityary exercise near taiwan again) किया. चीन ने अमेरिका के नए प्रतिनिधिमंडल के ताइवान पहुंचने पर यह कदम उठाया. इस प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से पहले प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान की यात्रा पर आई थीं. इससे आक्रोशित चीन ने कई दिन तक ताइवान के आसपास के इलाके में सैन्य अभ्यास किया था, जिससे स्वशासित द्वीप पर चीन के हमले की आशंका पैदा हुई थी.

मैसाचुसेट्स से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद एड मार्के की अगुवाई में अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर ताइपे पहुंचा. मार्के के एक प्रवक्ता ने कहा कि पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान के लिए अमेरिका के समर्थन की पुन: पुष्टि करता है और यह 'ताइवान जलडमरूमध्य में शांति तथा स्थिरता को बढ़ावा देगा.'

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य जॉन गारमेंडी, एलन लोवेंथल और डॉन बेयर तथा रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य औमुआ अमाता कोलमैन राडेवेगन शामिल हैं. अमेरिका के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल के आने पर चीन ने एक और दौर के सैन्य अभ्यास की घोषणा की. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता कर्नल शी यी ने कहा कि उनकी कमान ने सोमवार को ताइवान द्वीप के आस-पास जलक्षेत्र और हवाई क्षेत्र में संयुक्त लड़ाकू तैयारी सुरक्षा गश्त और लड़ाकू प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है.

यह भी पढ़ें-चीन ने ताइवान के पास 11 मिसाइलें दागीं, 5 जापान में गिरीं

पीएलए की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शी के अनुसार यह अमेरिका और ताइवान के अधिकारियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है, जिन्होंने बार-बार राजनीतिक चालें चलीं और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को कम किया. इसमें कहा गया कि सेना की कमान चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता तथा शांति के लिए और ताइवान जलडमरूमध्य में स्थिरता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.