लंदन : ब्रिटेन के महाराजा के रूप में चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक समारोह (Charles III coronation ceremony) सोमवार को समाप्त हो रहा है और इस दौरान 'बिग हेल्प आउट' नामक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल की जाएगी जिसमें भाग लेने के लिए परमार्थ और पहल के लिए करीब 80 लाख अवसर होंगे.
चार्ल्स तृतीय द्वारा सार्वजनिक सेवा पर जोर दिए जाने के मद्देनजर बकिंघम पैलेस ने इस आयोजन की परिकल्पना की है. 'बिग हेल्प आउट' कार्यक्रम समाज के विभिन्न तबकों के लोगों को स्वयं प्रयास करने और अपने स्थानीय क्षेत्रों के लिए किए जा रहे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति एक 'लंच क्लब' में इस पहल में शामिल हुए वहीं विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के स्वयंसेवी प्रतिक्रिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
सप्ताहांत के राज्याभिषेक समारोह की व्यस्त कार्यक्रम के बाद महाराजा और महारानी को आराम का एक दिन मिला है. शाही परिवार के अन्य सदस्यों को विभिन्न स्वयंसेवी कार्यक्रमों में प्रतिनियुक्त किया गया है.
राजमहल के अनुसार राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट ने बर्कशायर में स्वयंसेवकों के साथ 'अप्टन स्काउट हट' नामक इमारत के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ शामिल हुए. 'अप्टन स्काउट हट' 1982 में बनाया गया था और इसका इस्तेमाल क्षेत्र में विभिन्न समुदायों द्वारा किया जाता है?
बकिंघम पैलेस के अनुसार, लंबे राज्याभिषेक समारोह के अंतिम दिन आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न समुदायों को एक साथ लाना और 70 साल के अंतराल के बाद आयोजित ऐतिहासिक घटना के मौके पर स्थायी स्वयंसेवी विरासत बनाना है.
उल्लेखनीय है कि लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में शनिवार को एक भव्य समारोह में चार्ल्स तृतीय का ब्रिटेन के 40वें महाराजा के रूप में आधिकारिक राज्याभिषेक किया गया.
पढ़ें- Coronation : किंग चार्ल्स-III बने ब्रिटेन के महाराजा, पहनाया गया राजमुकुट
(पीटीआई-भाषा)