ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया - कैलिफोर्निया के जंगलों

अमेरिका के कैलिफोर्निया में योसेमिट नेशनक पार्क के समीप जंगल में लगी आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, जिसमें अभी तक 55 मकान तथा अन्य इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं.

The fire in California's forest has been controlled to some extent
कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 5:49 PM IST

जर्सीडाल (अमेरिका) : कैलिफोर्निया में योसेमिट नेशनक पार्क के समीप जंगल में लगी आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, जिसमें अभी तक 55 मकान तथा अन्य इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. आग के कारण हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार कि विमान तथा अग्निशामकों के लिए यह एक सफल दिन था, जिसमें आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया. हेलीकॉप्टरों के जरिए आग पर 3,00,000 गैलन पानी डाला गया.

पढ़ें: दक्षिणी कैलिफोर्निया के पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग, ग्रामीण मकानों और खेतों को खतरा

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी भी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि डलास में 300 यार्ड में फैले घास के खुले मैदान में आग लगने से कम से कम 20 मकान तबाह हो गए. ‘बाल्च स्प्रिंग्स फायर मार्शल’ सीन डेविस ने बताया कि खुले मैदान में घास काटने की मशीन के इस्तेमाल के दौरान उसके ब्लेड से एक चिंगारी निकलने से आग लग गई. डेविस ने बताया कि आग तेजी से फैल गई, और इस पर काबू पाने से पहले ही 14 से 20 मकान इसकी चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है.

जर्सीडाल (अमेरिका) : कैलिफोर्निया में योसेमिट नेशनक पार्क के समीप जंगल में लगी आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है, जिसमें अभी तक 55 मकान तथा अन्य इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. आग के कारण हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार कि विमान तथा अग्निशामकों के लिए यह एक सफल दिन था, जिसमें आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया. हेलीकॉप्टरों के जरिए आग पर 3,00,000 गैलन पानी डाला गया.

पढ़ें: दक्षिणी कैलिफोर्निया के पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग, ग्रामीण मकानों और खेतों को खतरा

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी भी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि डलास में 300 यार्ड में फैले घास के खुले मैदान में आग लगने से कम से कम 20 मकान तबाह हो गए. ‘बाल्च स्प्रिंग्स फायर मार्शल’ सीन डेविस ने बताया कि खुले मैदान में घास काटने की मशीन के इस्तेमाल के दौरान उसके ब्लेड से एक चिंगारी निकलने से आग लग गई. डेविस ने बताया कि आग तेजी से फैल गई, और इस पर काबू पाने से पहले ही 14 से 20 मकान इसकी चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.