वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के डॉक्टर ने उनके (बाइडेन के) कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप बीए.5 से संक्रमित होने की शनिवार को आशंका जताई. वायरस का यह स्वरूप अमेरिका में तेजी से फैल रहा है. डॉ केविन ओ कोनोर ने कहा कि गुरुवार को राष्ट्रपति की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, अब उनके शरीर में दर्द और गले में खराश है.
कोनोर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि बाइडेन को जुकाम की अब ज्यादा समस्या नहीं हैं. राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर इससे पहले दी गई अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर ने उनके शरीर में दर्द रहने और गले की खराश का उल्लेख नहीं किया था. डॉक्टर ने कहा कि बाइडेन का रक्तचाप और सांस लेने की दर जैसी चीजें सामान्य हैं. कोनोर ने कहा कि प्रारंभिक अनुक्रमण के नतीजे में सामने आया है कि वायरस के बीए.5 स्वरूप से संक्रमण का बाइडेन अके उपचार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, पीम मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
(पीटीआई-भाषा)