शर्म-अल-शेख (मिस्र) : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं से ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के अपने संकल्प को और मजबूत करने का आग्रह किया और कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की आवश्यकता को पुष्ट करता है.
बाइडेन ने कहा, 'हम अब अपने कार्यों के परिणामों के बारे में अनजान नहीं बने रह सकते या अपनी गलतियों को दोहराना जारी नहीं रख सकते.' शर्म अल शेख में सीओपी27 नामक संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शुक्रवार को बाइडेन की उपस्थिति उनकी यात्रा का पहला पड़ाव है. इसके बाद वह दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए कंबोडिया और फिर जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचेंगे.
बाइडेन ने सीओपी27 में स्वच्छ ऊर्जा पहलों पर खर्च बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने कीमतों को कम करने के लिए किस प्रकार तेल एवं गैस के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया.
पढ़ें- COP27 : भारत ने कहा- जलवायु वित्त अभी भी अपर्याप्त
(पीटीआई-भाषा)