ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हत्या के मामले में भारतीय संदिग्ध पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा

ऑस्ट्रेलिया की महिला की हत्या कर भारत भाग जाने वाले संदिग्ध को पकड़ने के लिए क्वीसलैंड पुलिस ने 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.

1 million dollar reward for Indian suspect
भारतीय संदिग्ध पर 10 लाख डॉलर का इनाम
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 3:45 PM IST

मेलबर्न : क्वीन्सलैंड पुलिस ने चार साल पहले समुद्र तट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की कथित हत्या कर भारत भाग जाने वाले भारतीय चिकित्सा सहायक को पकड़ने में मदद के लिए दस लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.

7न्यूज डॉट कॉम की गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार टोया कॉर्डिंगली (24) अक्टूबर 2018 में केयर्न्स से 40 किलोमीटर दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं तभी उनकी हत्या कर दी गयी. खबर के अनुसार इनिसफेल में कार्यरत नर्स राजविंदर सिंह (38) मामले में प्रमुख संदिग्ध है लेकिन वह कॉर्डिंगली की हत्या के दो दिन बाद देश से चला गया और अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को यहीं छोड़ गया.

क्वीन्सलैंड पुलिस अब सिंह की तलाश में उसकी मदद करने वाले नागरिक को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने की पेशकश कर रही है. एजेंसी की अधिकारी सोनिया स्मिथ ने कहा कि यह अनोखा इनाम होगा.

(पीटीआई-भाषा)

मेलबर्न : क्वीन्सलैंड पुलिस ने चार साल पहले समुद्र तट पर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की कथित हत्या कर भारत भाग जाने वाले भारतीय चिकित्सा सहायक को पकड़ने में मदद के लिए दस लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.

7न्यूज डॉट कॉम की गुरुवार को प्रकाशित खबर के अनुसार टोया कॉर्डिंगली (24) अक्टूबर 2018 में केयर्न्स से 40 किलोमीटर दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं तभी उनकी हत्या कर दी गयी. खबर के अनुसार इनिसफेल में कार्यरत नर्स राजविंदर सिंह (38) मामले में प्रमुख संदिग्ध है लेकिन वह कॉर्डिंगली की हत्या के दो दिन बाद देश से चला गया और अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को यहीं छोड़ गया.

क्वीन्सलैंड पुलिस अब सिंह की तलाश में उसकी मदद करने वाले नागरिक को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने की पेशकश कर रही है. एजेंसी की अधिकारी सोनिया स्मिथ ने कहा कि यह अनोखा इनाम होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.