गोमा (कांगो) : कांगो में रविवार को हुए भूस्खलन में 21 लोगों की मौत हो गई. पूर्वी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में हुए हादसे में अभी भी कई लोग लापता हैं. कांगों के मसीसी क्षेत्र के एक स्थानीय नेता वोल्टेयर बटुंडी ने मीडिया को बताया कि रविवार को दोपहर के समय बोलोवा गांव के नदी वाले इलाके के पास भूस्खलन हुआ था. बताया जा रहा है कि जब भूस्खलन हुआ तो गांव की महिलाएं नदि किनारे कपड़े और बर्तन साफ कर रही थी.
बताया गया कि गांव के लोग इसी नदी में नहाते भी हैं. जब महिलाएं कपड़े और बर्तन धो रही थीं तो कई बच्चे वहीं नहा भी रहे थे. उन्होंने बताया कि शुरुआती अभियान में बचाव दल को आठ महिलाओं और 13 बच्चों के शव मिले है. बताया गया कि मलवे से एक व्यक्ति को जिंदा भी निकाला गया. हालांकि, उसे काफी गंभीर चोटें आई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज जिसे तुरंत ही अस्पताल भेजा गया.
पढ़ें : Trump Indictment : डोनाल्ड ट्रंप को आज मैनहट्टन की अदालत में पेश किया जाएगा
स्थानिय नेताओं ने कहा कि अभी कीचड़ में और भी लाशें हैं होने की आशंका है. सरकार ने अभी तक गांव से लापता लोगों की संख्या के बारे में नहीं बताया है ताकि मलवे में दबे लोगों की संख्या का अंदाजा लगाया सके. बताया गया कि पिछले 24 घंटे से बचाव अभियान जारी है. लोकल मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या 30 को भी पार कर सकती है. सरकारी आपदा विभाग ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना घटी.
पढ़ें : Finland to become NATO member : फिनलैंड नाटो का 31वां सदस्य बन जाएगा-जेन्स स्टोलटेनबर्ग
(पीटीआई)