वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी दिग्गज कारोबारी अजय बंगा को विश्व बैंक का प्रमुख नामित किया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान में कहा है कि अजय बंगा के पास वैश्विक कंपनियों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि अजय विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिये उपयुक्त हैं. वर्तमान में अजय बंगा जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं.
जो बाइडेन ने कहा कि बंगा विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में 30 साल से ज्यादा समय बिताया है. ये कंपनियां विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं. बाइडेन ने कहा कि बंगा के पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने और बेहतर परिणाम देने के लिये एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.
साल 2016 में मिला था पद्मश्री: अजय बंगा को 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष नामित किए जाने पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि बंगा परिवर्तनकारी अध्यक्ष साबित होंगे. यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने भी अजय बंगा को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- CCI Fined Google : जुर्माने के बावजूद कमीशन वसूल रहा है गूगल
यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के अध्यक्ष और सीईओ, मुकेश अघी ने कहा है कि अजय, अमेरिका-भारत संबंधों की मजबूती और रिश्ते को और भी मजबूत करने में विश्वास करते हैं. बंगा ने USISPF को संस्थापक बोर्ड सदस्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिछले पांच वर्षों में हमारी सफलता में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते वर्ल्ड बैंक के प्रमुख डेविड मलपास ने इस्तीफे का एलान किया था.