ETV Bharat / international

उत्तरी इटली में एक हेलीकॉप्टर लापता, सात लोग थे सवार - उत्तरी इटली हेलीकॉप्टर लापता

इटली में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. इसमें सात लोग सवार थे जिसमें तुर्की के चार नागरिक शामिल हैं.

A helicopter missing in northern Italy, seven people were on board
उत्तरी इटली में एक हेलीकॉप्टर लापता, सात लोग थे सवार
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 2:21 PM IST

अंकारा: उत्तरी इटली में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है, जिसमें तुर्की के चार नागरिकों समेत सात लोगों सवार थे. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. ‘एनटीवी’ टेलीविजन की खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने लुक्का शहर से ट्रेविसो के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन मोडेना क्षेत्र के पास उसका ‘रडार’ से संपर्क टूट गया.

इटली के अधिकारी हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं. खबर के अनुसार, तुर्की के नागरिक ‘एक्ज़ैसिबासी कंपनी’ के कर्मचारी हैं, जो एक व्यापार मेले में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर एक इतालवी स्वच्छता एवं घरेलू सफाई उत्पाद कंपनी का था और ग्राहकों को उसके कारखाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

अंकारा: उत्तरी इटली में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है, जिसमें तुर्की के चार नागरिकों समेत सात लोगों सवार थे. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. ‘एनटीवी’ टेलीविजन की खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने लुक्का शहर से ट्रेविसो के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन मोडेना क्षेत्र के पास उसका ‘रडार’ से संपर्क टूट गया.

इटली के अधिकारी हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं. खबर के अनुसार, तुर्की के नागरिक ‘एक्ज़ैसिबासी कंपनी’ के कर्मचारी हैं, जो एक व्यापार मेले में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर एक इतालवी स्वच्छता एवं घरेलू सफाई उत्पाद कंपनी का था और ग्राहकों को उसके कारखाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

ये भी पढ़ें- जापान ने पर्यटकों के आगमन पर लगी रोक में ढील दी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.