अंकारा: उत्तरी इटली में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है, जिसमें तुर्की के चार नागरिकों समेत सात लोगों सवार थे. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. ‘एनटीवी’ टेलीविजन की खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने लुक्का शहर से ट्रेविसो के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन मोडेना क्षेत्र के पास उसका ‘रडार’ से संपर्क टूट गया.
इटली के अधिकारी हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं. खबर के अनुसार, तुर्की के नागरिक ‘एक्ज़ैसिबासी कंपनी’ के कर्मचारी हैं, जो एक व्यापार मेले में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर एक इतालवी स्वच्छता एवं घरेलू सफाई उत्पाद कंपनी का था और ग्राहकों को उसके कारखाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
ये भी पढ़ें- जापान ने पर्यटकों के आगमन पर लगी रोक में ढील दी
(पीटीआई-भाषा)