ETV Bharat / international

Fire in China: चीन के अस्पताल में आग लगने की घटना में अब तक 29 लोगों की झुलसकर मौत - अस्पताल और फैक्टरी में आग लगने की घटना

चीन में एक अस्पताल और फैक्टरी में आग लगने की अलग अलग घटनाओं में कम से कम 40 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:22 PM IST

बीजिंग: चीन की राजधानी में एक अस्पताल की इमारत में भीषण आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 40 हो गई है.

सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल के दाखिला भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. आग दोपहर करीब एक बजकर 33 मिनट पर बुझा ली गई और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बचाव अभियान खत्म हो गया था. अस्पताल से कुल 71 मरीजों को निकाला गया और अन्य जगह स्थानांतरित किया गया था. ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ एक निजी अस्पताल है जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी.

खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा.

गौरतलब है कि चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. स्थानीय सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी.

आग सोमवार को दोपहर दो बजकर चार मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) लगी थी. घटना के बारे में आपात सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों, पुलिस अधिकारियों और आपात चिकित्सा कर्मियों को घटनास्थल भेजा गया.

‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, मंगलवार तड़के चार बजे तक आग पर काबू पा लेने के बाद दो दौर में तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया और 11 शव का पता चला.

प्राप्त सूचना के अनुसार आग एक फैक्टरी में लगी जहां लकड़ियों के दरवाजे बनाए जाते थे और लकड़ी के दरवाजे, रंग रोगन तथा पैकेट जैसे ज्वलनशील पदार्थ के कारण संभवत: आग भड़क गई.

पीटीआई- भाषा

यह भी पढ़ें: Sudan clashes: सूडान संघर्ष में कम से कम 180 लोग मारे गए, 1800 हुए घायल

बीजिंग: चीन की राजधानी में एक अस्पताल की इमारत में भीषण आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 40 हो गई है.

सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल के दाखिला भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. आग दोपहर करीब एक बजकर 33 मिनट पर बुझा ली गई और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बचाव अभियान खत्म हो गया था. अस्पताल से कुल 71 मरीजों को निकाला गया और अन्य जगह स्थानांतरित किया गया था. ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ एक निजी अस्पताल है जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी.

खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा.

गौरतलब है कि चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी. स्थानीय सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी.

आग सोमवार को दोपहर दो बजकर चार मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) लगी थी. घटना के बारे में आपात सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों, पुलिस अधिकारियों और आपात चिकित्सा कर्मियों को घटनास्थल भेजा गया.

‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, मंगलवार तड़के चार बजे तक आग पर काबू पा लेने के बाद दो दौर में तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया और 11 शव का पता चला.

प्राप्त सूचना के अनुसार आग एक फैक्टरी में लगी जहां लकड़ियों के दरवाजे बनाए जाते थे और लकड़ी के दरवाजे, रंग रोगन तथा पैकेट जैसे ज्वलनशील पदार्थ के कारण संभवत: आग भड़क गई.

पीटीआई- भाषा

यह भी पढ़ें: Sudan clashes: सूडान संघर्ष में कम से कम 180 लोग मारे गए, 1800 हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.