ETV Bharat / international

इजराइल में गोलीबारी करके फरार हमलावर को पुलिस ने मार गिराया

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 12:29 PM IST

इजराइल में गुरुवार रात एक हमले को अंजाम दिया गया. इस हमले में दो लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए. बाद में सुरक्षा बलों ने फरार आतंकी को मार गिराया.

2 killed, 8 injured in shooting in Tel Aviv
इजराइल में आतंकी हमले में 2 की मौत, 8 घायल

यरुशलम: मध्य तेल अवीव क्षेत्र में दो लोगों की हत्या करने और 13 लोगों को घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए बंदूकधारी को इज़राइली पुलिस ने शुक्रवार को मार गिराया. गोलीबारी की घटना बृहस्पतिवार को डीजेनगोफ स्ट्रीट पर हुई थी, जहां कई बार और रेस्तरां हैं. इजराइल में पिछले तीन सप्ताह के दौरान हुए इस तरह के हमलों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान वेस्ट बैंक के जेनिन क्षेत्र के 29 वर्षीय राद फाती जायदान के तौर पर हुई है, जिसकी शुक्रवार सुबह जाफा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोलीबारी की घटना में 27 और 28 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई थी. घटना के गवाहों के अनुसार, हमलावर के पास एक पिस्तौल थी. घायलों में से दो पुरुष और एक महिला की हालत गंभीर है. इस बीच, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि हमले में शामिल हर एक को इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा, 'यह बेहद मुश्किल रात थी. घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका में रह रहे भारतीयो के लिए खुशखबरी: ग्रीन कार्ड बैकलॉग कम करने के लिए कांग्रेस में बिल पेश

गौरतलब है कि इज़राइल में पिछले एक महीने में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं. 22 मार्च को बेर्शेबा में एक हमले में चार इजराइलियों की हत्या कर दी गई थी, 27 मार्च को हैदरा में गोलीबारी की एक घटना में दो सीमा पुलिस बल के अधिकारी मारे गए थे और 30 मार्च को बनेई ब्रैक में गोलीबारी में दो इज़राइली नागरिक, दो यूक्रेनियन नागरिक और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

यरुशलम: मध्य तेल अवीव क्षेत्र में दो लोगों की हत्या करने और 13 लोगों को घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए बंदूकधारी को इज़राइली पुलिस ने शुक्रवार को मार गिराया. गोलीबारी की घटना बृहस्पतिवार को डीजेनगोफ स्ट्रीट पर हुई थी, जहां कई बार और रेस्तरां हैं. इजराइल में पिछले तीन सप्ताह के दौरान हुए इस तरह के हमलों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान वेस्ट बैंक के जेनिन क्षेत्र के 29 वर्षीय राद फाती जायदान के तौर पर हुई है, जिसकी शुक्रवार सुबह जाफा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोलीबारी की घटना में 27 और 28 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई थी. घटना के गवाहों के अनुसार, हमलावर के पास एक पिस्तौल थी. घायलों में से दो पुरुष और एक महिला की हालत गंभीर है. इस बीच, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि हमले में शामिल हर एक को इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा, 'यह बेहद मुश्किल रात थी. घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका में रह रहे भारतीयो के लिए खुशखबरी: ग्रीन कार्ड बैकलॉग कम करने के लिए कांग्रेस में बिल पेश

गौरतलब है कि इज़राइल में पिछले एक महीने में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं. 22 मार्च को बेर्शेबा में एक हमले में चार इजराइलियों की हत्या कर दी गई थी, 27 मार्च को हैदरा में गोलीबारी की एक घटना में दो सीमा पुलिस बल के अधिकारी मारे गए थे और 30 मार्च को बनेई ब्रैक में गोलीबारी में दो इज़राइली नागरिक, दो यूक्रेनियन नागरिक और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 8, 2022, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.