ETV Bharat / international

येलो वेस्ट प्रदर्शन: राष्ट्रपति मैक्रों की राष्ट्रीय बहस खारिज, फ्रांस की सरकार को अंतिम चेतावनी - international news

पेरिस में येला वेस्ट प्रदर्शकारियों ने राष्ट्रपति के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही लोगों से ऑनलाइन अपील करके सरकार को अंतीम चेतावनी दी.

येलो वेस्ट
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 5:40 PM IST

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने भारी संख्या में नाराजगी जाहिर करते हुए पेरिस में 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन के तहत मार्च निकाला. आयोजकों की ऑनलाइन अपील में इसे सरकार के लिए 'अंतिम चेतावनी' करार दिया गया.

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के खिलाफ 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन गत 18 सप्ताह से जारी है. विरोध प्रदर्शन में लोगों की संख्या कम होने के बाद शनिवार को 'येलो वेस्ट' समूह ने पेरिस के अलावा फ्रांस के अलग-अलग जगहों पर दर्जनों रैलियां निकालीं.

शनिवार को उस राष्ट्रीय बहस के भी दो महीने पूरे हो गए, जिसे राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रदर्शनकारियों की मांगों के मद्देनजर शुरू किया था.
प्रदर्शनकारियों ने बहस को खारिज करते हुए कहा कि मई में होने वाले यूरोपीय संसद के चुनाव के मद्देनजर ये मैक्रों की चाल है.
प्रदर्शनकारी ने मैक्रों की नीतियों खास कर ऊंची कर दरों से नाराज हैं. उनका कहना है कि मैक्रों धनी लोगों के हितैषी हैं.

येलो वेस्ट

येलो वेस्ट प्रदर्शन में शामिल उत्तरी फ्रांस अंतर्गत इयूर इलाके के नागरिक मार्टिनी सोउस ने कहा 'जब तक हमें कोई परिणाम नहीं मिलता, हम विरोध जारी रखेंगे.'
मार्टिनी ने अपनी मांगें भी गिनाते हुए वेतन में बढ़ोतरी, पेंशन, क्रय शक्ति, फूड वेस्ट का जिक्र किया.

शनिवार के प्रदर्शन के बारे में आयोजकों ने लोगों से ऑनलाइन अपील की. इसमें कहा गया कि इस दिन का 'मकसद सरकार और शाक्तिशाली लोगों' को 'अंतिम चेतावनी' (ultimatum) देना है.

'येल्लो वेस्ट' आंदोलन तीन सप्ताह पहले ईंधन कर में बढ़ोतरी और यातायात के प्रदूषक कारकों पर कर में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ था.

यह आंदोलन सोशल मीडिया पर पहली बार वंचित ग्रामीण इलाकों के नागरिकों द्वारा फेसबुक इवेंट्स के साथ शुरू हुआ था.
मुख्य रूप से 17 नवंबर, 2018 को इंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रों सरकार की नीतियों के विरोध के रूप में विस्तारित हो गया.

प्रदर्शनकारी अधिक वेतन, कर में कमी, बेहतर पेंशन और यहां तक की राष्ट्रपति के इस्तीफा की भी मांग रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोग शिक्षा पर सरकारी खर्च में वृद्धि, बुनियादी ढांचे में सुधार, अप्रवासन में कटौती और सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं.

फ्रांस में जारी 'येलो वेस्ट्स' प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गत 10 दिसंबर को श्रमिक संगठनों के नेताओं, व्यवसाइयों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की थी.
एलिसी पैलेस में हुई इस आपात बैठक में मैक्रों, प्रधानमंत्री एडुआडरे फिलिपे और श्रमिक नेताओं ने शिरकत की थी.
प्रदर्शनों के बीच बढ़ते नागरिक असंतोष और सामाजिक अशांति का समाधान निकालने की कोशिश की गई थी. हालांकि, इसके बाद भी लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने भारी संख्या में नाराजगी जाहिर करते हुए पेरिस में 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन के तहत मार्च निकाला. आयोजकों की ऑनलाइन अपील में इसे सरकार के लिए 'अंतिम चेतावनी' करार दिया गया.

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के खिलाफ 'येलो वेस्ट' प्रदर्शन गत 18 सप्ताह से जारी है. विरोध प्रदर्शन में लोगों की संख्या कम होने के बाद शनिवार को 'येलो वेस्ट' समूह ने पेरिस के अलावा फ्रांस के अलग-अलग जगहों पर दर्जनों रैलियां निकालीं.

शनिवार को उस राष्ट्रीय बहस के भी दो महीने पूरे हो गए, जिसे राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रदर्शनकारियों की मांगों के मद्देनजर शुरू किया था.
प्रदर्शनकारियों ने बहस को खारिज करते हुए कहा कि मई में होने वाले यूरोपीय संसद के चुनाव के मद्देनजर ये मैक्रों की चाल है.
प्रदर्शनकारी ने मैक्रों की नीतियों खास कर ऊंची कर दरों से नाराज हैं. उनका कहना है कि मैक्रों धनी लोगों के हितैषी हैं.

येलो वेस्ट

येलो वेस्ट प्रदर्शन में शामिल उत्तरी फ्रांस अंतर्गत इयूर इलाके के नागरिक मार्टिनी सोउस ने कहा 'जब तक हमें कोई परिणाम नहीं मिलता, हम विरोध जारी रखेंगे.'
मार्टिनी ने अपनी मांगें भी गिनाते हुए वेतन में बढ़ोतरी, पेंशन, क्रय शक्ति, फूड वेस्ट का जिक्र किया.

शनिवार के प्रदर्शन के बारे में आयोजकों ने लोगों से ऑनलाइन अपील की. इसमें कहा गया कि इस दिन का 'मकसद सरकार और शाक्तिशाली लोगों' को 'अंतिम चेतावनी' (ultimatum) देना है.

'येल्लो वेस्ट' आंदोलन तीन सप्ताह पहले ईंधन कर में बढ़ोतरी और यातायात के प्रदूषक कारकों पर कर में प्रस्तावित वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ था.

यह आंदोलन सोशल मीडिया पर पहली बार वंचित ग्रामीण इलाकों के नागरिकों द्वारा फेसबुक इवेंट्स के साथ शुरू हुआ था.
मुख्य रूप से 17 नवंबर, 2018 को इंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रों सरकार की नीतियों के विरोध के रूप में विस्तारित हो गया.

प्रदर्शनकारी अधिक वेतन, कर में कमी, बेहतर पेंशन और यहां तक की राष्ट्रपति के इस्तीफा की भी मांग रहे हैं.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोग शिक्षा पर सरकारी खर्च में वृद्धि, बुनियादी ढांचे में सुधार, अप्रवासन में कटौती और सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं.

फ्रांस में जारी 'येलो वेस्ट्स' प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गत 10 दिसंबर को श्रमिक संगठनों के नेताओं, व्यवसाइयों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की थी.
एलिसी पैलेस में हुई इस आपात बैठक में मैक्रों, प्रधानमंत्री एडुआडरे फिलिपे और श्रमिक नेताओं ने शिरकत की थी.
प्रदर्शनों के बीच बढ़ते नागरिक असंतोष और सामाजिक अशांति का समाधान निकालने की कोशिश की गई थी. हालांकि, इसके बाद भी लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Paris - 16 March 2019
1. Wide top shot of yellow vest protesters walking in a street near the Champs-Elysee
2. Police in full riot gear
3. SOUNDBITE (French) Frederic Jenn, protester:
(In response to Journalist's question: why are you protesting?) "Because Macron keeps on promising things that he doesn't do. See, the price of gasoline has risen again. It is not normal."
(Reporter: "How far are you prepared to go?")
"Until he resigns."
(Reporter: "That's what you want?")
"Ah yes."
4. Wide top shot of marching protesters carrying banners and flags
5. SOUNDBITE (French) Martine Sous, protester:
"As long as we don't get any results, we will continue (to protest), for all we asked for: pay rises, pensions, purchasing power, food waste. Everything. And they must stop saying we are violent. We are pacifists and that's it."
6. Pan from a protester wearing a mask of French president Emmanuel Macron to Sous
7. Wide top shot of marching protesters
8. SOUNDBITE (French) Christiane Kaminski, protester:
"I am part of the lowest, middle class and it's hard. It's difficult. For our children too. They suffer too."
9. Wide top shot of marching protesters
STORYLINE:
France's yellow vest protesters were on Saturday marching around Paris as they try to breathe new life into their movement against President Emmanuel Macron.
After dwindling numbers in recent weekend protests, yellow vest groups organised dozens of rallies and marches Saturday in the capital and around France.
The actions mark the 18th straight weekend of protest, and the end of a two-month national debate that Macron organised to respond to protesters' concerns.
Protesters dismissed the debate as empty words and a campaign ploy by Macron for European Parliament elections in May.
They are angry over high taxes and Macron policies seen as coddling the wealthy.
"As long as we don't get any results, we will continue (to protest), for all we asked for: pay rises, pensions, purchasing power, food waste," said Martine Sous, a protester from the Eure region.
In their online appeal for Saturday's protests, organisers said they want the day to serve as an "ultimatum" to "the government and the powerful."
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Mar 21, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.