ETV Bharat / international

यूक्रेन युद्ध: रूस के हमले में मारे गए लोगों में अमेरिकी भी शामिल - Ukraine Russia war

रूस द्वारा यूक्रेनी शहर पर हुए हमले (Russian attacks on Ukraine city) में मरने वालों लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की.

ukriane russia war american citizen killed in war
रूस के हमले में मारे गए लोगों में अमेरिकी भी शामिल
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 3:00 PM IST

वाशिंगटन : रूस द्वारा यूक्रेनी शहर पर हुए हमले (Russian attacks on Ukraine city) में मरने वालों लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, मंत्रालय ने मारे गए अमेरिकी की पहचान तत्काल जाहिर नहीं की है. यह दूसरा अमेरिकी नागरिक है, जो यूक्रेन युद्ध में मारा गया है. पिछले सप्ताह पत्रकार और फिल्मकार ब्रेंट रेनॉड की भी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन संकट: और अधिक मानवीय सहायता बढ़ाने की प्रक्रिया में भारत

चर्नीहिव पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि शहर पर तोपों से भारी गोलाबारी की जा रही है और मारे गए आम लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. स्थानीय गवर्नर वियाचेस्लेव चाउस ने यूक्रेनी टीवी को बताया कि चर्नीहिव राजधानी कीव से उत्तर में स्थित है. गत 24 घंटे के दौरान 53 शवों को मुर्दाघरों में पहुंचाया गया है, जिनकी मौत रूसी हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : रूस द्वारा यूक्रेनी शहर पर हुए हमले (Russian attacks on Ukraine city) में मरने वालों लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, मंत्रालय ने मारे गए अमेरिकी की पहचान तत्काल जाहिर नहीं की है. यह दूसरा अमेरिकी नागरिक है, जो यूक्रेन युद्ध में मारा गया है. पिछले सप्ताह पत्रकार और फिल्मकार ब्रेंट रेनॉड की भी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन संकट: और अधिक मानवीय सहायता बढ़ाने की प्रक्रिया में भारत

चर्नीहिव पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि शहर पर तोपों से भारी गोलाबारी की जा रही है और मारे गए आम लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. स्थानीय गवर्नर वियाचेस्लेव चाउस ने यूक्रेनी टीवी को बताया कि चर्नीहिव राजधानी कीव से उत्तर में स्थित है. गत 24 घंटे के दौरान 53 शवों को मुर्दाघरों में पहुंचाया गया है, जिनकी मौत रूसी हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.