ETV Bharat / international

यूक्रेन चुनाव: अभिनेता वलोडिमिर जेलेंस्की को दूसरे चरण में मिले 73.2% वोट

यूक्रेन में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. नेशनल एग्जिट पोल के मुताबिक अभिनेता वलोडिमिर जेलेंस्की को जीत हासिल होती दिखाई पड़ रही है. पढ़ें इन चुनावों में किसको कितने वोट मिले...

अभिनेता वलोडिमिर जेलेंस्की.
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 10:59 AM IST

कीव: यूक्रेन में राष्ट्रपति पद के लिए कराए गए चुनावों में यूक्रेनी अभिनेता वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को जीत हासिल होती दिखाई दे रही है. नेशनल एग्जिट पोल के दूसरे चरण के आंकड़ों में ये बात सामने आई. इसके तहत वलोडिमिर जेलेंस्की को 73.2 प्रतिशत वोट मिले है. इस बात की जानकारी सरकारी न्यूज एजेंसी उक्रेनफॉर्म से मिली.

यूक्रेनी सरकारी न्यूज एजेंसी उक्रेनफॉर्म के अनुसार यूक्रेनियन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को कुल 25.3 प्रतिशत वोट मिले.जबकि 1.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतपत्रों को खराब कर दिया.

एग्जिट पोल 13 हजार मतदाताओं के बीच इल्को कुचेरीव डेमोक्रेटिक इनिशिएटिव फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.

पढ़ें- माली के प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी सरकार के साथ दिया इस्तीफा

आपको बता दें, केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा एक मई तक चुनावों के दूसरे चरण के परिणामों की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा नए राष्ट्रपति के तीन जून तक पद ग्रहण करने की भी उम्मीद है.

कीव: यूक्रेन में राष्ट्रपति पद के लिए कराए गए चुनावों में यूक्रेनी अभिनेता वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को जीत हासिल होती दिखाई दे रही है. नेशनल एग्जिट पोल के दूसरे चरण के आंकड़ों में ये बात सामने आई. इसके तहत वलोडिमिर जेलेंस्की को 73.2 प्रतिशत वोट मिले है. इस बात की जानकारी सरकारी न्यूज एजेंसी उक्रेनफॉर्म से मिली.

यूक्रेनी सरकारी न्यूज एजेंसी उक्रेनफॉर्म के अनुसार यूक्रेनियन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को कुल 25.3 प्रतिशत वोट मिले.जबकि 1.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतपत्रों को खराब कर दिया.

एग्जिट पोल 13 हजार मतदाताओं के बीच इल्को कुचेरीव डेमोक्रेटिक इनिशिएटिव फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था.

पढ़ें- माली के प्रधानमंत्री ने अपनी पूरी सरकार के साथ दिया इस्तीफा

आपको बता दें, केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा एक मई तक चुनावों के दूसरे चरण के परिणामों की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा नए राष्ट्रपति के तीन जून तक पद ग्रहण करने की भी उम्मीद है.

********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Kiev, Ukraine - April 21, 2019 (CCTV - No access Chinese mainland)
1. Photos of Volodymyr Zelensky at press conference
2. Various of Zelensky casting ballot
3. Petro Poroshenko, incumbent Ukrainian President, casting ballot
4. Woman coming out of compartment, casting ballot
5. Voters, staff members at polling station
6. Various of staff member confirming, voter signing ballot
7. Various of voters casting ballots
8. Ballot box
9. Voters, staff members
Kiev, Ukraine - Recent (CCTV - No access Chinese mainland)
10. National flag of Ukraine
11. Various of Ukraine's Central Electoral Commission building
The national exit poll showed on Sunday that Ukrainian actor Volodymyr Zelensky won the country's presidential election by gaining 73.2 percent of the votes in the second round as of 18:00 local time (1500 GMT), the Ukrainian government-run Ukrinform news agency said.
A total of 25.3 percent of Ukrainians voted for incumbent President Petro Poroshenko, while 1.5 percent of the voters spoiled their ballot papers, the exit poll suggested.
The exit poll was conducted by the Ilko Kucheriv Democratic Initiatives Foundation among 13,000 voters. Its margin error was plus or minus 1.3 percentage points.
Voting in the second round of the presidential election in Ukraine kicked off at 8:00 local time (0500 GMT) and ended at 20:00 (1700 GMT).
The results of the second round are set to be announced by the Central Election Commission by May 1 and the new president is expected to take office no later than June 3.
********************
Thank you for using CCTV+ content.Please contact Ms. Haley HE at service@cctvplus.com or call +86 10 63960094 for any further enquiries about CCTV+ content.
********************
Copyright 2013 CCTV. All rights reserved.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.