लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद जॉनसन को सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भी रखा गया था. खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री की हालत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
इससे पहले तबियत में सुधार होने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री को अस्पताल में से बाहर लाया गया था.
कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनकी जान बचाने के लिए राज्य-वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के डॉक्टरों और कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनके आभारी हैं.
जॉनसन ने डॉक्टरों की निगरानी में कम दूरी तक चहलकदमी भी की. उन्होंने अस्पताल में अपने बेड पर फिल्में देखीं और पहेलियां सुलझाईं.