लंदन : कोविड-19 महामारी के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण के प्रकोप की चिंता के चलते ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर जुलाई में अनुमान से अधिक धीमी रही.
कोविड-19 का संक्रमण फिर फैसले की आशंका के चलते ब्रिटेन सरकार प्रतिबंधों को पूरी तरह नहीं हटा सकी.
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अगस्त में 0.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा एक प्रतिशत था. अर्थशास्त्रियों का अनुमान था कि घरेलू आर्थिक वृद्धि दर 0.5 प्रतिशत रहेगी.
पढ़ें :- श्रीलंकाई आर्थिक संकट और चीन कनेक्शन, भारत पर यह पड़ सकता है असर
जुलाई में कर्मचारियों की कमी भी रही, क्योंकि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण हजारों श्रमिकों को पृथकवास में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.
(एपी)