ETV Bharat / international

ईरान में हिरासत में लिए गए ब्रिटेन के राजदूत को बाद में छोड़ा गया : ब्रिटेन सरकार - ब्रिटेन सरकार

ब्रिटेन सरकार के अनुसार ईरान में ब्रिटेन के राजदूत को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

UK ambassador to Iran arrested claims British govt
ईरान में ब्रिटेन का राजदूत गिरफ्तार : ब्रिटेन सरकार
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 9:23 AM IST

लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था.

राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि, राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था.

राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा, 'बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है.'

मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह 'दोराहे पर खड़ा है' और उसे परित्यक्त देश का दर्जा या फिर 'बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम में से किसी एक को चुनना होगा.

मकायर को तेहरान में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को 'उकसाने' के मामले में हिरासत में लिया गया. ईरान में ये प्रदर्शन यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के बाद शुरू हुआ. ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने गलती से विमान को निशाना बनाया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विमान गिराए जाने को 'अक्षम्य गलती' बताया है.

लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि ईरान प्रशासन ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था.

राजदूत रोब मकायर को ईरान में शासन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि, राजदूत को एक घंटे के बाद रिहा कर दिया गया था.

राब ने राजदूत रोब मकायर को हिरासत में लिए जाने के बाद एक बयान में कहा, 'बिना किसी आधार और व्याख्या के तेहरान में हमारे राजदूत को हिरासत में लिया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुले तौर पर उल्लंघन है.'

मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि वह 'दोराहे पर खड़ा है' और उसे परित्यक्त देश का दर्जा या फिर 'बातचीत के जरिए तनाव कम करने की दिशा में कदम में से किसी एक को चुनना होगा.

मकायर को तेहरान में कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को 'उकसाने' के मामले में हिरासत में लिया गया. ईरान में ये प्रदर्शन यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के बाद शुरू हुआ. ईरान ने स्वीकार किया है कि उसने गलती से विमान को निशाना बनाया था. इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने विमान गिराए जाने को 'अक्षम्य गलती' बताया है.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN7
UK-IRAN-AMBASSADOR-LD ARREST (RPT)
UK ambassador to Iran arrested: British govt
(Eds: Corrections in para 3, 4)
          London, Jan 12 (AFP) Iranian authorities briefly detained Britain's ambassador in Tehran on Saturday, according to Foreign Secretary Dominic Raab, after he was reportedly arrested during protests against the regime.
         The arrest of our ambassador in Tehran without grounds or explanation is a flagrant violation of international law," Raab said in a statement after the detention of Rob Macaire.
         The minister warned Iran that it was "at a cross-roads moment", and had to choose between "its march towards pariah status" or "take steps to de-escalate tensions and engage in a diplomatic path forwards."
          Macaire was arrested for allegedly "inciting" protesters in Tehran angry at the military's accidental downing of a Ukranian passenger jet, killing 176 people, most of them Iranian citizens, according to the Daily Mail.
         He was released after around an hour, it added.
         President Hassan Rouhani said a military probe into the tragedy had found "missiles fired due to human error" brought down the Boeing 737, calling it an "unforgivable mistake".
         The admission was an "important first step", Prime Minister Boris Johnson said earlier Saturday.
         "We will do everything we can to support the families of the four British victims and ensure they get the answers and closure they deserve," he said in a statement issued by his Downing Street office.
         Johnson added that Britain would work closely with Canada, Ukraine and other international partners to ensure "a comprehensive, transparent and independent international investigation and the repatriation of those who died."
          "This tragic accident only reinforces the importance of de-escalating tensions in the region," he said.         
         "It is vital that all leaders now pursue a diplomatic way forward." (AFP)
AQS
01120824
NNNN
Last Updated : Jan 12, 2020, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.