लंदन : ब्रिटेन सरकार ने रविवार को घोषणा की कि उसने देश के सभी वयस्कों को जुलाई के अंत तक कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य तय समय से पहले हासिल कर लिया.
स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि ब्रिटेन में कोविड टीकों की अब तक कुल 81,959,398 खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें से 46,227,101 (87.8 प्रतिशत) लोगों के पहली जबकि 35,732,297 (67.8) प्रतिशत को दूसरी खुराक दी गई है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 19 जुलाई तक ब्रिटेन में सभी वयस्कों को एक टीका लगाने और हर तीन में से दो वयस्कों को दोनों खुराकें देने का लक्ष्य निर्धारित किया था. डीएचएससी ने कहा कि दोनों लक्ष्य सोमवार को हासिल कर लिए गए हैं.
पढ़ें :- जर्मनी : बाढ़ पर राष्ट्रपति के वक्तव्य के दौरान हंसने वाले नेता अर्मिन लाशेत ने मांगी माफी
जॉनसन ने कहा, टीकाकरण शुरू होने के बमुश्किल आठ महीने बाद, इन लक्ष्यों तक पहुंचना एक और असाधारण उपलब्धि है.
उन्होंने कहा, आगे आने वाले सभी लोगों का फिर से धन्यवाद. उन लोगों का भी आभार जिन्होंने टीका लगवाने में दूसरों की मदद की है. आपके कारण हम अगले सप्ताह पाबंदियों में सावधानी से ढील देने और सामान्य जीवन की ओर लौटने में सक्षम हैं.
(पीटीआई-भाषा)