ETV Bharat / international

जर्मनी : अमेरिकी सैनिकों की संख्या में कटौती करने की ट्रंप की योजना - अमेरिकी सैनिक

जर्मनी ने रक्षा खर्च नहीं बढ़ाए जाने पर वहां से अमेरिकी सैनिकों को हटाने की चेतावनी दी थी. उसके एक साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जर्मनी से 25 फीसदी से अधिक अमेरिकी सैनिकों को वापस लाने की योजना बनाई है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते सैनिकों को वापस बुलाने की योजना को मंजूरी दे दी थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Trump planning to cut US troops
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 11:54 PM IST

बर्लिन : जर्मनी के अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाए जाने पर वहां से अमेरिकी सैनिकों को हटाने की चेतावनी के साल भर से अधिक समय बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़ा रुख अख्तियार करते नजर आ रहे हैं. उनकी योजना वहां 25 फीसदी से अधिक अमेरिकी सैनिकों की कटौती करने की है.

जर्मनी में करीब 34,500 अमेरिकी सैनिक हैं, जबकि रक्षा विभाग के असैन्य कर्मचारियों सहित यह संख्या 50,000 हो जाती है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते 25,000 सैनिकों को वापस बुलाने की योजना को कथित तौर पर मंजूरी दी थी.

टेक्सास के रिपब्लिकन मैक थोर्नबेरी ने अपने सहकर्मियों के साथ ट्रंप को एक संयुक्त पत्र में लिखा कि रूस की ओर से खतरा कम नहीं हुआ है और उनका मानना है कि यह कदम नाटो के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को कमजोर करेगा, जिससे रूस का रुख और आक्रामक होगा तथा वह अवसर का लाभ उठाना चाहेगा.

हालांकि, दो हफ्ते पहले जर्मनी में अमेरिकी राजदूत के पद से इस्तीफा दे चुके रिचर्ड ग्रेनेल ने जर्मन अखबार से कहा कि 'ट्रंप इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि हम सैनिकों को वापस लाना चाहते हैं.' हालांकि, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अमेरिका की अपनी वैश्विक सैन्य तैयारी ही प्रभावित होगी. इस फैसले के बारे में जर्मनी या नाटो के किसी अन्य सदस्य देश के साथ चर्चा नहीं की गई.

पढ़ें-पिछले दो हफ्तों में तालिबान के हमलों में 89 अफगान नागरिक मारे गए

बर्लिन : जर्मनी के अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाए जाने पर वहां से अमेरिकी सैनिकों को हटाने की चेतावनी के साल भर से अधिक समय बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़ा रुख अख्तियार करते नजर आ रहे हैं. उनकी योजना वहां 25 फीसदी से अधिक अमेरिकी सैनिकों की कटौती करने की है.

जर्मनी में करीब 34,500 अमेरिकी सैनिक हैं, जबकि रक्षा विभाग के असैन्य कर्मचारियों सहित यह संख्या 50,000 हो जाती है. ट्रंप ने पिछले हफ्ते 25,000 सैनिकों को वापस बुलाने की योजना को कथित तौर पर मंजूरी दी थी.

टेक्सास के रिपब्लिकन मैक थोर्नबेरी ने अपने सहकर्मियों के साथ ट्रंप को एक संयुक्त पत्र में लिखा कि रूस की ओर से खतरा कम नहीं हुआ है और उनका मानना है कि यह कदम नाटो के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को कमजोर करेगा, जिससे रूस का रुख और आक्रामक होगा तथा वह अवसर का लाभ उठाना चाहेगा.

हालांकि, दो हफ्ते पहले जर्मनी में अमेरिकी राजदूत के पद से इस्तीफा दे चुके रिचर्ड ग्रेनेल ने जर्मन अखबार से कहा कि 'ट्रंप इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि हम सैनिकों को वापस लाना चाहते हैं.' हालांकि, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अमेरिका की अपनी वैश्विक सैन्य तैयारी ही प्रभावित होगी. इस फैसले के बारे में जर्मनी या नाटो के किसी अन्य सदस्य देश के साथ चर्चा नहीं की गई.

पढ़ें-पिछले दो हफ्तों में तालिबान के हमलों में 89 अफगान नागरिक मारे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.