कीव : एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के समर्थन में यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार को करीब 7,000 लोगों ने रैली निकाली. रंग-बिरंगे परिधान और इंद्रधनुषी रंग के झंडे लेकर कीव की सड़कों पर लोगों ने मार्च किया। कुछ लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी, जिसपर लिखा था ‘फाइट फॉर राइट’.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के समक्ष आठ मांगे रखी हैं, जिनमें एलजीबीटी लोगों की नागरिक साझेदारी को कानूनी रूप देने और घृणा अपराधों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की गई.
प्रदर्शनकारियों ने एक बयान में कहा, 'हम बदलाव की प्रतीक्षा करते-करते थक चुके हैं. समुदाय को लगातार धमकियों, दबाव, शांतिपूर्ण आयोजनों में व्यवधान का सामना करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं और एलजीबीटी समुदाय के खिलाफ हमले बढ़े हैं. हम यहां परिवर्तन की मांग को लेकर एकत्र हुए हैं क्योंकि हम चाहते हैं समुदाय के लोग देश में सुरक्षित रहें.'
पुलिस की सुरक्षा में प्रदर्शन का आयोजन किया गया क्योंकि अति दक्षिणपंथी समूह हर साल ऐसे कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करते हैं. यूक्रेन की मानवाधिकार कार्यकर्ता लियुडम्याला डेनिसोवा ने कट्टरपंथी समूहों से हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया.
पढ़ें - फिलीपीन से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे बॉक्सिंग खिलाड़ी मैनी पाकियो
डेनिसोवा ने कहा, 'हम अलग हैं, लेकिन हमारे समान अधिकार हैं.' एलजीबीटी समुदाय के प्रदर्शन के विरोध में कुछ प्रदर्शनकारियों ने कीव के एक पार्क में मार्च का आयोजन किया. अब तक कहीं से भी हिंसा की सूचना नहीं मिली है.
(पीटीआई-भाषा)