ETV Bharat / international

आईएस की संदिग्ध महिला सदस्य जर्मनी लौटी - इस्लामी कट्टरपंथियों

लॉरा एच नाम की 30 वर्षीय महिला कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ी है. वह अपने बच्चों के साथ जर्मनी लौट आई है. हालांकि महिला को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन उस पर और उसके रिश्तेदारों पर निगरानी की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:32 PM IST

फ्रैंकफर्ट एम मेन : इस्लामिक स्टेट समूह से कथित तौर पर जुड़ी एक महिला और उसके तीन बच्चे जर्मनी लौट आए हैं. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. वह पहली महिला आईएस सदस्य है जो सीरिया से जर्मनी आधिकारिक चैनल के माध्यम से लौटी है. लॉरा एच. नाम की 30 वर्षीय महिला हेसे राज्य की है. जो इराक के इरबिल से शनिवार को एक विमान से फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर पहुंची.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहुंचने के तुरंत बाद लॉरा एच को गिरफ्तार नहीं किया गया. आतंकवादी संगठन की संदिग्ध सदस्यता के साथ ही अपने बच्चों की सही देखभाल नहीं करने के लिए उसकी जांच होगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है और उसे देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि उसके बच्चों को उसके एक नजदीकी रिश्तेदार के पास रखा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार वह 2016 में मध्य जर्मनी के गिसेन से अपने बच्चों और पति के साथ सीरिया रवाना हुई जहां वह आईएस में शामिल हो गई.

वह जर्मनी में सालाफिस्ट (इस्लामी कट्टरपंथियों) समूह से जुड़ी रही. अपने पति की कथित तौर पर हत्या होने और कुर्द सुरक्षा बलों द्वारा उसे पकड़ लिए जाने के बाद लॉरा एच. ने दावा किया कि वह आईएस की विचारधारा से दूर हो गई.

खबरों के मुताबिक अमेरिका का एक संगठन उसे उत्तर-पूर्वी सीरिया के अल-होल जेल से इरबिल लेकर आया.

पढ़ें : सीरिया में रूस का हवाई हमला, चार नागरिकों की मौत

कुर्द अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से आग्रह किया है कि वे आईएस से जुड़े अपने नागरिकों को वापस बुला लें लेकिन वे ऐसा करने को इच्छुक नहीं दिख रहे.

फ्रैंकफर्ट एम मेन : इस्लामिक स्टेट समूह से कथित तौर पर जुड़ी एक महिला और उसके तीन बच्चे जर्मनी लौट आए हैं. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. वह पहली महिला आईएस सदस्य है जो सीरिया से जर्मनी आधिकारिक चैनल के माध्यम से लौटी है. लॉरा एच. नाम की 30 वर्षीय महिला हेसे राज्य की है. जो इराक के इरबिल से शनिवार को एक विमान से फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर पहुंची.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहुंचने के तुरंत बाद लॉरा एच को गिरफ्तार नहीं किया गया. आतंकवादी संगठन की संदिग्ध सदस्यता के साथ ही अपने बच्चों की सही देखभाल नहीं करने के लिए उसकी जांच होगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है और उसे देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि उसके बच्चों को उसके एक नजदीकी रिश्तेदार के पास रखा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार वह 2016 में मध्य जर्मनी के गिसेन से अपने बच्चों और पति के साथ सीरिया रवाना हुई जहां वह आईएस में शामिल हो गई.

वह जर्मनी में सालाफिस्ट (इस्लामी कट्टरपंथियों) समूह से जुड़ी रही. अपने पति की कथित तौर पर हत्या होने और कुर्द सुरक्षा बलों द्वारा उसे पकड़ लिए जाने के बाद लॉरा एच. ने दावा किया कि वह आईएस की विचारधारा से दूर हो गई.

खबरों के मुताबिक अमेरिका का एक संगठन उसे उत्तर-पूर्वी सीरिया के अल-होल जेल से इरबिल लेकर आया.

पढ़ें : सीरिया में रूस का हवाई हमला, चार नागरिकों की मौत

कुर्द अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से आग्रह किया है कि वे आईएस से जुड़े अपने नागरिकों को वापस बुला लें लेकिन वे ऐसा करने को इच्छुक नहीं दिख रहे.

ZCZC
PRI ESPL INT
.FRANKFURTAMMAIN FES30
GERMANY-IS
Suspected woman IS member returned to Germany
         Frankfurt Am Main, Nov 24 (AFP) A woman believed to have belonged to the so-called Islamic State (IS) group and her three children has arrived back in her home country Germany, police told AFP Sunday.
         The woman is the first adult female IS member to have been returned through official channels to Germany from Syria.
         Named only as Laura H., the 30-year-old from Hesse state arrived at Frankfurt airport late Saturday on a flight from from Erbil, Iraq.
         While Laura H. was not immediately arrested on arrival, she remains the subject of an investigation on suspicion of membership of a terrorist organisation as well as failure to properly care for her children, news weekly Der Spiegel reported citing security sources.
         Her passport has been confiscated and she has been banned from leaving the country, while her children are being entrusted to a close reative, Spiegel added.
         According to the magazine, she travelled in 2016 from Giessen in central Germany to Syria with her children and her husband, a Somalia-born US citizen, where she joined IS.
         She had already been linked to Salafist (Islamic fundamentalist) circles in Germany and allegedly posted an online call for aid donations for Syria that in reality went to a fundamentalist group.
         Following her husband's reported killing and her own capture by Kurdish security forces, Laura H. claims to have turned away from IS ideology.
         A US aid organisation helped bring her to Erbil from the Al-Hol prison camp in northeastern Syria, Spiegel reported.
         Kurdish authorities have repeatedly urged Western countries to repatriate their nationals linked to IS, but they have been largely reluctant to do so.
         A Turkish invasion of northern Syria last month sparked concern of a mass breakout from Kurdish-held jails and camps.
Germany had already brought home a handful of orphans, but no adults until Saturday.
         Austria, Belgium, Britain and France have also repatriated some orphaned children, while the United States has repatriated several women and their children.
         An Albanian boy taken by his mother to join IS in Syria returned to his home in Italy earlier this month.
         Kazakhstan, Uzbekistan and Kosovo have all repatriated dozens of women and children. (AFP)
RS
11241530
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.