जाग्रेब : क्रोएशिया में मंगलवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. राजधानी जाग्रेब के दक्षिण-पूर्व के इलाके में कुछ लोग घायल हो गए और कई मकानों को नुकसान हुआ है.
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब से 46 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.
शुरुआती खबरों में कहा गया है कि भूकंप के कारण व्यापक नुकसान हुआ है. कुछ मकान जमींदोज हो गए तो कुछ इमारतों की दीवारों व छतों में दरारें आ गईं. इसी इलाके में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
क्षेत्रीय 'एन1 टीवी' ने बताया कि भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रिंजा शहर में एक इमारत, कार पर गिर गई. दमकलकर्मी कार में फंसे एक व्यक्ति को निकालने के लिए मलबे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं.
क्रोएशिया के पड़ोसी देशों सर्बिया और बोस्निया में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.