पेरिस : फ्रांस (france) के ऐतिहासिक एफिल टॉवर (Historic Eiffel Tower), संग्रहालय और सिनेमाघरों में प्रवेश (Entrance to museums and cinemas) से पहले अब आगंतुकों को विशेष कोविड-19 पास की जरूरत (Special covid19 pass) होगी. सरकार कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप (delta form of covid19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज (बुधवार) यह कदम उठा रही है.
आगंतुकों को पास हासिल करने के लिए यह दिखाना पड़ेगा कि उनका टीकाकरण हो चुका है, उनके पास निगेटिव रिपोर्ट है या फिर वह हाल में ही संक्रमण मुक्त हुए हैं.
एक सरकारी आदेश के बाद आज (बुधवार) सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों पर यह नियम लागू (rule applies to tourist places) हो गया. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों रेस्तरां और कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पास की अनिवार्यता को लागू करने के लिए जल्द से जल्द एक विधेयक पारित करना चाहते हैं.
पढ़ें- एरियल हेनरी ने हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
इसमें सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीके की खुराक लेने की जरूरत को शामिल किया गया है. संसद के निचले सदन में आज (बुधवार) इस विधेयक पर बहस शुरू हो गई. हालांकि, समाज के कई तबकों ने इसका विरोध किया और टीकाकरण विरोधी प्रदर्शनकारी बुधवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन की योजना भी बना रहे हैं.
फ्रांस में बसंत के मौसम में संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन पिछले दो सप्ताह से मामलों में फिर से वृद्धि हो रही है और कुछ क्षेत्रों में फिर से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. सरकार को इसके मद्देनजर आने वाले सप्ताह में अस्पतालों में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने की चिंता हो रही है.
(एपी)