मैड्रिड : स्पेन की वित्त मंत्री मारिया जेसस मोंटेरो ने कहा कि स्पेन 2022 के अंत तक कोविड -19 टीकों और परीक्षणों की बिक्री पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को समाप्त कर देगा.
मोंटेरो जो वित्त मंत्री के साथ साथ सरकार की प्रवक्ता भी हैं, ने बुधवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि स्पेन में कोविड -19 टीकाकरण नागरिकों के लिए नि: शुल्क होगा और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा प्रशासित किया जाएगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बैठक में लिए गए फैसले के बारे में बताया कि यह निर्णय सोमवार को जारी किए गए यूरोपीय संघ के दिशानिर्देशों के अनुरूप है, जिसमें ईयू सदस्यों को वैट दरों को खत्म करने या अस्थायी रूप से दरों को कम करने को कहा गया था.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सल्वाडोर इल्ला ने घोषणा की कि स्पेन जनवरी 2021 में टीकाकरण को शुरू कर देगा. और मई देश के बड़े हिस्से को कवर कर लिया जाएगा.
पढ़ें - फाइजर का कोविड-19 टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं 90 वर्षीय कीनान
बता दें कि स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के 1,712,101 पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमण से 47,019 मौतें भी दर्ज की गई हैं.