ETV Bharat / international

हैम्बर्ग चुनाव एग्जिट पोल - एसडीपी की स्पष्ट जीत, मर्केल की पार्टी पिछड़ी - जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

जर्मनी के हैम्बर्ग राज्य में हुए चुनाव के बाद एग्जिट पोल के अनुसार सेंट्रल लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी (एसडीपी) को स्पष्ट जीत मिलती प्रतीत हो रही है जबकि जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी को पिछले सात दशकों में हैम्बर्ग में, जो जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर और मर्केल का अपना राज्य है, सबसे कम वोट मिले.

हैम्बर्ग में एसडीपी की जीत
हैम्बर्ग में एसडीपी की जीत
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:38 AM IST

बर्लिन : जर्मनी के हैम्बर्ग राज्य में रविवार को मतदान सम्पन्न हो गया. अब एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके हिसाब से सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स (एसडीपी) को स्पष्ट जीत मिलती प्रतीत हो रही है. वहीं, इंनवायरमेंटलिस्ट ग्रीन पार्टी ने दूसरे स्थान पर रही. जबकि चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी सेंटर राइट क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स यूनियन (सीडीयू) तीसरे नंबर पर पिछड़ गई है.

वस्तुतः चांसलर एंजेला मर्केल के लिए यह बड़ा आघात माना जा रहा है क्योंकि सीडीयू को हैम्बर्ग में, जो जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और मर्केल का अपना राज्य है, पिछले सात दशकों में सबसे कम वोट मिले हैं.

चुनाव में जर्मनी की सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को 37.5 प्रतिशत मत मिले जबकि मर्केल की रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) को 11.5 प्रतिशत कम वोट मिले हैं, जो पिछले चुनाव में मिले वोटों से मुकाबले करीब चार प्रतिशत कम हैं.

हैम्बर्ग में एसडीपी की जीत

बता दें कि हैम्बर्ग में चुनाव उस समय हुआ है जब जर्मनी में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

इस क्रम में बुधवार को, हनाउ के फ्रैंकफर्ट उपनगर में एक आप्रवासी घृणित बंदूकधारी द्वारा नौ लोगों की हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- लीबिया संकट : मर्केल ने कहा- राजनीतिक समाधान पर सभी सहमत

नस्लीय रूप से प्रेरित शूटिंग कुछ ही महीनों में जर्मनी में तीसरा घातक हमला था. यह ऐसे समय में हुआ, जब AFD दशकों बाद वह देश की पहली राजनीतिक पार्टी बनी, जिसने अपने आप को एक महत्वपूर्ण ताकत के रूप में स्थापित किया है. अंतिम चुनाव परिणाम सोमवार रात तक सामने आएंगे.

इस जीत को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सस्किया एस्केन ने कहा है कि बेशक यह भी एक बड़ी सफलता है, क्योंकि हैम्बर्ग में एसपीडी अब एक स्थिर, स्पष्ट रूप से लोकतांत्रिक नींव पर सरकार बना सकती है.

बर्लिन : जर्मनी के हैम्बर्ग राज्य में रविवार को मतदान सम्पन्न हो गया. अब एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके हिसाब से सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स (एसडीपी) को स्पष्ट जीत मिलती प्रतीत हो रही है. वहीं, इंनवायरमेंटलिस्ट ग्रीन पार्टी ने दूसरे स्थान पर रही. जबकि चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी सेंटर राइट क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स यूनियन (सीडीयू) तीसरे नंबर पर पिछड़ गई है.

वस्तुतः चांसलर एंजेला मर्केल के लिए यह बड़ा आघात माना जा रहा है क्योंकि सीडीयू को हैम्बर्ग में, जो जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और मर्केल का अपना राज्य है, पिछले सात दशकों में सबसे कम वोट मिले हैं.

चुनाव में जर्मनी की सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को 37.5 प्रतिशत मत मिले जबकि मर्केल की रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) को 11.5 प्रतिशत कम वोट मिले हैं, जो पिछले चुनाव में मिले वोटों से मुकाबले करीब चार प्रतिशत कम हैं.

हैम्बर्ग में एसडीपी की जीत

बता दें कि हैम्बर्ग में चुनाव उस समय हुआ है जब जर्मनी में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

इस क्रम में बुधवार को, हनाउ के फ्रैंकफर्ट उपनगर में एक आप्रवासी घृणित बंदूकधारी द्वारा नौ लोगों की हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- लीबिया संकट : मर्केल ने कहा- राजनीतिक समाधान पर सभी सहमत

नस्लीय रूप से प्रेरित शूटिंग कुछ ही महीनों में जर्मनी में तीसरा घातक हमला था. यह ऐसे समय में हुआ, जब AFD दशकों बाद वह देश की पहली राजनीतिक पार्टी बनी, जिसने अपने आप को एक महत्वपूर्ण ताकत के रूप में स्थापित किया है. अंतिम चुनाव परिणाम सोमवार रात तक सामने आएंगे.

इस जीत को लेकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सस्किया एस्केन ने कहा है कि बेशक यह भी एक बड़ी सफलता है, क्योंकि हैम्बर्ग में एसपीडी अब एक स्थिर, स्पष्ट रूप से लोकतांत्रिक नींव पर सरकार बना सकती है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.