कीव: युद्ध की विभीषिका के दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव में सैकड़ों पुरुष देश की सेना में शामिल होने के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. यूक्रेन की सरकार ने एक आदेश जारी कर 18 से 60 साल के उम्र के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है ताकि सैन्य कार्यों के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. हालांकि, वेलोदिमिर ओंनिस्को जैसे कुछ युवा हैं जो स्वयं युद्ध के लिए तैयार हैं. उसने ब्रिटेन के स्काई न्यूज से बातचीत में कहा, 'हम जानते हैं कि किस वजह से यहां मौजूद हैं. हम जानते हैं कि क्यों हम अपने देश की रक्षा कर रहे हैं. हमारे आदमी वास्तव में वहां खड़े हैं और रूसी सैनिकों से लड़ रहे हैं.'
वहीं, ब्रिटिश सेना से अवकाशप्राप्त मार्क आयरिस हैं जो यूक्रेन की मदद करने के लिए पहुंचे है. उन्होंने कहा, 'मैं भ्रम में नहीं हूं. मुझे युद्ध से प्रेम नहीं है और न ही मैं कोई नायक बनने या बदलाव करने आया हूं. लेकिन यह वह कार्य है जो मैं करूंगा.'
बीजिंग
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि चीन ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेगा जो यूक्रेन में 'आग में घी डालने का काम करता हो.' ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया देख रही है कि कौन से देश स्वतंत्रता और संप्रभुता के सिद्धांत के साथ खड़े हैं. चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने शनिवार को फोन पर बातचीत की. वांग ने मौजूदा संकट के समाधान के लिए वार्ता की अपील की और इसके साथ ही यूरोपीय सुरक्षा प्रणाली में संतुलन का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप को पूर्वी यूरोप में नाटो के विस्तार से रूस की सुरक्षा पर पड़ने वाले नकारात्मक असर पर भी गौर करना चाहिए.
वाशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को फोन कर रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की जारी प्रक्रिया की जानकारी दी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी सैन्य, मानवीय तथा आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की. व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट से अधिक चली बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच हुई वार्ता पर भी चर्चा हुई. हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. जेलेंस्की ने ट्विटर पर कहा कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यूक्रेन को सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की जारी प्रक्रिया के बारे में बातचीत हुई.
लवीव
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क को यूक्रेन की उपग्रह और इंटरनेट प्रणाली को उनकी कंपनी स्टारलिंक द्वारा सहायता दिए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया.
जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘मैं उनका अपने शब्दों और कार्यों से यूक्रेन की मदद करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. अगले हफ्ते नष्ट हो चुके शहरों के लिए स्टारलिंक प्रणाली की अगली सहायता मिलेगी.' उन्होंने कहा कि उन्होंने संभावित अंतरिक्ष परियोजना पर चर्चा की जिस पर वह ‘युद्ध के बाद’ चर्चा करेंगे. कीव के महापौर वताली क्लित्चोको ने शनिवार को राजधानी पहुंची स्टारलिंक प्रणाली की सहायता के बारे में जानकारी दी.
चरनीहीव (यूक्रेन)
रूस ने चरनीहीव शहर के रिहायशी इलाकों में शक्तिशाली बम गिराया. यह दावा क्षेत्रीय अधिकारियों ने शनिवार को किया. व्याचेस्लाव चौस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और कहा कि बिना फटा सोवियत काल में डिजाइन 500 किलोग्राम वजनी एफएबी-500 बम गिराया गया. चरनीहीव के प्रमुख चौस ने कहा, 'आम तौर पर इस बम को सैन्य औद्योगिक केंद्रों और किलेबंदी किए गए ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए गिराया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल चरनीहीव के रिहायशी इलाकों पर किया गया.' उल्लेखनीय है कि यह शहर कीव के उत्तर में स्थित है और यहां की आबादी करीब 2.9 लाख है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में रूसी बमबारी में 17 लोगों की जान चली गई है. यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें रूस का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने पर लोग जश्न मना रहे हैं.
न्यूयॉर्क
मास्टरकार्ड और वीजा रूस में अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और अनेक कंपनियों द्वारा देश से अपने कारोबारी संबंध समाप्त करने के क्रम में यह एक नया कदम है.
मास्टरकार्ड और वीजा ने यह जानकारी दी
मास्टरकार्ड ने शनिवार को कहा कि रूसी बैंकों की ओर से जारी कार्ड को अब उसका नेटवर्क स्वीकार नहीं करेगा तथा इसके साथ ही किसी अन्य देश में जारी हुआ कार्ड रूस के स्टोर अथवा एटीएम में काम नहीं करेगा. मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा, 'हमने जल्दबादी में यह फैसला नहीं लिया है.' कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं, साझेदारों और सरकारों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं, वीजा ने कहा कि वह आने वाले दिनों में रूस में सभी लेन-देन पर रोक लगाने के लिए उपभोक्ताओं और साझेदारों के साथ काम किया जा रहा है. उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल केली ने एक बयान में कहा,‘हम यूक्रेन पर रूस के गैर उकसावे वाले आक्रमण और जो घटनाएं देख रहे हैं, उसके बाद कदम उठाने के लिए मजबूर हैं.' केली ने कहा, 'यह युद्ध और शांति तथा स्थिरता पर मंडरा रहा खतरा मांग करता है कि हम अपने मूल्यों के अनुरूप जवाब दें.'
लवीव
रूसी सेनाओं ने बंदरगाह शहर मारियुपोल में गोलाबारी तेज कर दी है और विमानों से भी बम बरसाए जा रहे हैं. यह दावा शहर के महापौर वादिम बॉयचेंको ने शनिवार रात को किया. उन्होंने यूक्रेनियन टीवी से कहा, ‘शहर कब्जे के बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. लगातार रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी हो रही है और विमान रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं.' बॉयचेंको ने दावा किया कि हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग गोलाबारी की जद में आ गए जबकि सुबह उन्हें सुरक्षित निकलने के लिए गलियारा देने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि रूस ने मारियुपोल और वोलनोवखा में गोलाबारी रोकने का वादा किया था लेकिन उसने संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
कीव
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शनिवार को राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के उस दावे का समर्थन किया कि इस युद्ध में रूस के 10 हजार से अधिक सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन सरकार द्वारा जारी वीडियो में कुलेबा ने कहा कि रूस के कई विमान और बख्तरबंद वाहन भी नष्ट हुए हैं. हालांकि, उनके दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकती है. रूसी सेना अपने नुकसान संबंधी आंकड़ों को नियमित तौर पर अद्यतन नहीं कर रही है. बुधवार को सैन्य अधिकारियों ने खुलासा किया था कि उसके 498 सैनिकों की अब तक मौत हुई है.
कॉर्त्सोवा (पोलैंड)
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को पोलैंड के अधिकारियों द्वारा कॉर्त्सोवा में कभी शॉपिंग माल रही इमारत में बनाए गए स्वागत केंद्र का दौरा किया और रूस के हमले के बाद यूक्रेन से आए शरणार्थियों की आपबीती सुनी। इस आश्रय स्थल पर करीब तीन हजार लोगों ने शरण ली है. इसके बाद कुछ समय के लिए ब्लिंकन यूक्रेन की धरती पर वहां के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से मिलने गए. शरणार्थी केंद्र पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने माताओं और बच्चों की भयावह कहानी सुनी जो अचानक हुए हमले के बाद मुश्किल सफर कर यहां पहुंचे हैं. वनेरा अहमदी (12) ने कहा, ‘हमने अपने घर के पास बम की आवाज सुनी.' उन्होंने बताया कि वह अपने भाई-बहन, छह कुत्तों और सात बिल्लियों के साथ राजधानी कीव से करीब 600 किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंची हैं. अहमदी ने कहा, 'हम सीमा तक पैदल चलकर आए, मुझे याद नहीं कि हम कितने समय पैदल चले.'
ये भी पढ़ें- रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की तरफ बढ़ रहा: जेलेंस्की
वाशिंगटन
अपने देश के अस्तित्व के लिए लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने तथा रूस से तेल आयात कम करने की ‘भावुक’ अपील की है ताकि उनका देश रूसी सैन्य कार्रवाई का मुकाबला कर सके. जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सांसदों को निजी तौर पर की गई वीडियो कॉल में कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों. यूक्रेन के राष्ट्रपति राजधानी कीव में ही मौजूद हैं जिसके उत्तर में रूसी बख्तरबंद टुकड़ियों का जमावड़ा है.
मारियुपोल
रूस द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई की वजह से शहर में हालात बिगड़ गए हैं और एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाता ने अपनी आंखों से देखा कि डॉक्टर घायल बच्चों की जान बचाने के लिए असफल प्रयास कर रहे हैं. शहर में दवा की दुकानों पर दवा नहीं है और सैकड़ों लोग खाने-पीने के सामान की कमी महसूस कर रहे हैं.
कीव
रूस ने यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्रों पर कब्जा कर लिया है जबकि तीसरे युझनौक्रेंस्क संयंत्र को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है. यह संयंत्र मिकोलीव शहर से करीब 120 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और रूसी सैनिकों ने शनिवार को इसकी घेराबंदी करने की कोशिश की.