नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी को 'ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर' में हुई विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ मई 2020 को होने वाली परेड में आमंत्रित किया गया है. इसपर भारत में रूस के राजदूत निकोलाय रिशतोविच कुदाशेव ने कहा कि उनका देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित 72वें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस महोत्सव में भाग लेते हुए कुदाशेव ने कहा कि रूस 2020 में भारत के साथ सहयोग को नई ऊंचाइयां प्रदान करना चाहता है.
उन्होंने कहा कि साल 2020 कई कारणों से महत्वपूर्ण है. रूसी राजदूत ने कहा, 'हम ग्रेट पेट्रियोटिक वॉर में विजय की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मास्को में नौ मई 2020 को होने वाली परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सैनिकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.'
पढ़ें-'ग्रेट पैट्रियॉटिक वॉर' जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है रूस
उन्होंने कहा कि रूस भारत के साथ 'रणनीतिक साझेदारी' की बीसवीं वर्षगांठ और 'विशेष रणनीतिक साझेदारी' की दसवीं वर्षगांठ मनाएगा. रूस ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता करेगा.
कुदाशेव ने मार्च 2014 में क्रीमिया मसले पर मिले भारत के समर्थन का उल्लेख करते हुए आभार जताया.