खाबरोवस्क : रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी शहर खाबरोवस्क में शनिवार को फिर से क्रेमलिन के खिलाफ विशाल रैली हुई. हजारों लोग कई हत्याओं में शामिल होने के आरोप में क्षेत्र के गवर्नर की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए.
स्थानीय अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी और कथित आतंकवादी खतरे की आशंका का हवाला देते हुए लोगों को सड़कों पर जमा होने से रोकने की कोशिश की, इसके बावजूद भारी भीड़ एकत्र हुई.
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मास्को से 3,800 मील दूर इस शहर में हुई रैली में 15,000 से 50,000 लोगों ने भाग लिया, जबकि शहर के प्रशासन का कहना है कि रैली में 10,000 लोगों ने भाग लिया.
सर्गेई फुर्गल की गिरफ्तारी के ख़िलाफ इस हफ्ते हर दिन शहर में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया है. लोकप्रिय गवर्नर की गिरफ़्तारी पर लोगों में व्यापक गुस्सा है और क्रेमलिन की नीतियों को लेकर असंतोष है.
पढ़ें :- रूस में स्कूल सत्र के समापन पर आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि खाबरोवस्क क्षेत्र के गवर्नर फुर्गल को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.