लंदन : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के आंकड़े के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में कोरोना संक्रमण के 6654 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ताजा घटनाक्रम में शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्स में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए हैं.
इससे पहले 24 मार्च को जारी डब्लूएचओ के आंकड़े (24 मार्च की रात 10.30 बजे तक (IST) के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यूनाइटेड किंगडम में कुल 335 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजकुमार के क्लेरेंस हाउस कार्यालय ने बताया कि 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स में कोविड-29 के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. वहा शाही परिवार से अलग स्कॉटलैंड में स्वंय आइसोलेट हो गए हैं. उनकी पत्नी कैमिला की जांच नेगेटिव आई है.
पैलेस ने बताया कि चार्ल्स में वायरस के हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, अन्यथा उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है और वह पिछले कुछ दिनों से हमेशा की तरह घर से ही काम कर रहे हैं.
प्रिंस चार्ल्स का एबर्डीनशायर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा द्वारा वायरस का जांच किया गया, जहां उन्होंने जांच के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा किया.
गौरतलब है कि प्रिंस चार्ल्स महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे और वारिस है.